{"_id":"a8a5bad5c944e3a81fb195e66d9cfec3","slug":"russia-warns-america-for-sending-troops-in-syria","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी, बढ़ा युद्ध का खतरा","category":{"title":"Other Archives","title_hn":"अन्य आर्काइव","slug":"other-archives"}}
रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी, बढ़ा युद्ध का खतरा
Updated Sat, 31 Oct 2015 01:38 PM IST
विज्ञापन
रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी, बढ़ा युद्ध का खतरा
1 of 5
Link Copied
अमेरिका के सीरिया में विशेष सैन्यबल भेजने की योजना पर रूस ने चेतावनी दी है कि इससे मध्य पूर्व में "छद्म युद्ध" का खतरा बढ़ सकता है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि इससे अमेरिका और रूस के बीच सहयोग की जरूरत बढ़ी है।
Trending Videos
रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी, बढ़ा युद्ध का खतरा
2 of 5
वहीं, अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि सेना की ''50 से भी कम टुकड़ियां'' इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संघर्ष करने के लिए विपक्षी ताक़तों को 'प्रशिक्षण, सलाह और मदद' देंगी। ऐसा पहली बार होगा जब अमरीकी सेना खुले तौर पर सीरिया में काम करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी, बढ़ा युद्ध का खतरा
3 of 5
लावरोव ने कहा कि अमेरिका ने एकतरफा तरीके से यह कदम उठाने का फैसला किया है और इस संबंध में सीरियाई नेतृत्व से भी कोई मशविरा नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि न तो अमेरिका और न ही रूस किसी छद्म युद्ध में पड़ना चाहेंगे।
रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी, बढ़ा युद्ध का खतरा
4 of 5
लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हालात को देखते हुए सेनाओं के बीच सहयोग का काम ज़्यादा प्रासंगिक हो गया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि उनकी सेना की भूमिका स्थानीय सैन्य बलों को सक्षम बनाने की होगी। हालांकि उन्होंने इस क्षेत्र में विशेष बल की तैनाती से इनकार नहीं किया।
विज्ञापन
रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी, बढ़ा युद्ध का खतरा
5 of 5
एक साल से अधिक वक्त तक अमेरिका के नेतृत्व वाला गठबंधन आईएस के खिलाफ हवाई हमले करता रहा है जिसने उत्तरी सीरिया और पड़ोसी इराक के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर रखा है। अमेरिका ने हाल ही में सीरिया के लड़ाकों को प्रशिक्षण के बजाय सीधे उपकरण और हथियार उपलब्ध कराने का फैसला किया था। रूस भी सीरिया में विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।