सब्सक्राइब करें

रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी, बढ़ा युद्ध का खतरा

Updated Sat, 31 Oct 2015 01:38 PM IST
विज्ञापन

रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी, बढ़ा युद्ध का खतरा

russia warns america for sending troops in syria

अमेरिका के सीरिया में विशेष सैन्यबल भेजने की योजना पर रूस ने चेतावनी दी है कि इससे मध्य पूर्व में "छद्म युद्ध" का खतरा बढ़ सकता है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि इससे अमेरिका और रूस के बीच सहयोग की जरूरत बढ़ी है।



Trending Videos

रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी, बढ़ा युद्ध का खतरा

russia warns america for sending troops in syria

वहीं, अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि सेना की ''50 से भी कम टुकड़ियां'' इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संघर्ष करने के लिए विपक्षी ताक़तों को 'प्रशिक्षण, सलाह और मदद' देंगी। ऐसा पहली बार होगा जब अमरीकी सेना खुले तौर पर सीरिया में काम करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी, बढ़ा युद्ध का खतरा

russia warns america for sending troops in syria

लावरोव ने कहा कि अमेरिका ने एकतरफा तरीके से यह कदम उठाने का फैसला किया है और इस संबंध में सीरियाई नेतृत्व से भी कोई मशविरा नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि न तो अमेरिका और न ही रूस किसी छद्म युद्ध में पड़ना चाहेंगे।

रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी, बढ़ा युद्ध का खतरा

russia warns america for sending troops in syria

लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हालात को देखते हुए सेनाओं के बीच सहयोग का काम ज़्यादा प्रासंगिक हो गया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि उनकी सेना की भूमिका स्थानीय सैन्य बलों को सक्षम बनाने की होगी। हालांकि उन्होंने इस क्षेत्र में विशेष बल की तैनाती से इनकार नहीं किया।

विज्ञापन

रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी, बढ़ा युद्ध का खतरा

russia warns america for sending troops in syria

एक साल से अधिक वक्त तक अमेरिका के नेतृत्व वाला गठबंधन आईएस के खिलाफ हवाई हमले करता रहा है जिसने उत्तरी सीरिया और पड़ोसी इराक के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर रखा है। अमेरिका ने हाल ही में सीरिया के लड़ाकों को प्रशिक्षण के बजाय सीधे उपकरण और हथियार उपलब्ध कराने का फैसला किया था। रूस भी सीरिया में विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed