सब्सक्राइब करें

Kamal Kaur Bhabhi Murder: अमृतपाल ने क्यों करवाई कंचन की हत्या? सोशल मीडिया पर बोला- हर बार नहीं मिलेगी लाश

संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 13 Jun 2025 04:40 PM IST
सार

कमल कौर इंस्टाग्राम पर अक्सर विवादित और अश्लील रील बनाती थी। उसके इंस्टाग्राम पर 3.86 लाख फॉलोअर्स हैं। अश्लील कंटेंट को लेकर 7 माह पहले आतंकी अर्श डल्ला ने कमल कौर को मारने की धमकी और निहंगों ने उसे सुधरने की चेतावनी दी थी।

विज्ञापन
Kamal Kaur Bhabhi Murder main accused Nihang Amritpal Singh Mahro warning on social media
कमल कौर भाभी। - फोटो : अमर उजाला
loader
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं हत्या का असली मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कंचन कुमारी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला निहंग अमृतपाल सिंह महरो है। उसके दो साथियों ने कंचन कुमारी की गला घोंट कर हत्या की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी निहंग अमृतपाल सिंह महरो ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर चेतावनी दी है। 

इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट व वीडियो बनाकर पोस्ट करने वाली कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या निहंग अमृतपाल सिंह महरो के साथियों ने गला घोंट कर की है। हत्या करने वाले दोनों आरोपियों निमरजीत सिंह एवं जसप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता अमृतपाल सिंह महरो फरार बताया जा रहा। यह खुलासा शुक्रवार को एसएसपी अमनीत कौंडल ने मीडिया से बात करते हुए किया। आरोपी उक्त महिला को नैतिकता का पाठ पढ़ाना चाहते थे, लेकिन जब उक्त कंचन न रुकी तो उसे प्रमोशन के बहाने बठिंडा के भुच्चो एरिया में बुलाकर उसी की गाड़ी में गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव कार में डालकर गाड़ी को प्राइवेट अस्पताल की पार्किंग में खड़ा कर दिया था।

एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर निवासी लुधियाना जोकि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो बगैरा पोस्ट करती थी। उसको निहंग अमृतपाल सिंह महरो ने पहले भी ऐसी वीडियो पोस्ट करने से रोका था और उसे समझाया था। एसएसपी ने बताया कि कंचन उर्फ कमल को 9 जून को अमृतपाल महरो ने अपने साथियों के साथ मिलकर किसी प्रमोशन बहाने लुधियाना से बठिंडा बुलाया, जहां पर कमल अपनी गाड़ी में आई और वहां पर अमृतपाल के दो साथी निमरजीत और जसप्रीत सिंह उसे मिले। उक्त दोनों ने पहले उसकी गाड़ी ठीक करवाने बहाने उसे एक वर्कशाप में ले गए थे। जहां पर कंचन की निमरजीत और जसप्रीत की आपस में कोई बातचीत हुई। उसके बाद 9 और 10 जून की मध्य रात्रि को जब निमरजीत और जसप्रीत दोनों ने कंचन की गाड़ी में गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।
Trending Videos
Kamal Kaur Bhabhi Murder main accused Nihang Amritpal Singh Mahro warning on social media
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कमल कौर भाभी। - फोटो : अमर उजाला
गाड़ी से बदबू आने पर चला हत्या का पता
एसएसपी ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी जसप्रीत सिंह ही गाड़ी में कंचन का शव रखकर 10 जून को एक प्राइवेट अस्पताल की पार्किंग में खड़ी करके चला गया। 11 जून को पुलिस के पास सूचना प्राप्त हुई कि प्राइवेट अस्पताल की पार्किंग में खड़ी गाड़ी से बदबू आ रही। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उससे कंचन का शव बरामद किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Kamal Kaur Bhabhi Murder main accused Nihang Amritpal Singh Mahro warning on social media
कमल काैर - फोटो : फाइल
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान
एसएसपी ने बताया कि थाना कैंट पुलिस ने मृतका की मां के बयान के आधार पर पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हत्या आरोपी निमरजीत सिंह और जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार करके उक्त केस में नामजद कर लिया। उक्त केस में मुख्य साजिशकर्ता के आधार पर अमृतपाल महरो को भी नामजद किया गया है।
Kamal Kaur Bhabhi Murder main accused Nihang Amritpal Singh Mahro warning on social media
कंचन कुमारी - फोटो : Instagram
कंचन जैसी लड़कियों को दी सुधरने की चेतावनी
उक्त मामलें में नामजद अमृतपाल महरो जोकि अभी फरार चल रहा है। उसने सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा कि खालसा कभी महिलाओं पर हमला नहीं करता, लेकिन जब एक महिला ने हमारे तख्तों पर हमला किया तो उसे मार दिया गया। हमने कंचन उर्फ कमल को बहुत नैतिकता का पाठ पढ़ाया था। पर वो समझी नहीं। अमृतपाल ने कहा कि जरूरी नहीं कि हर बार शव मिलें। ऐसे में आरोपी ने कंचन उर्फ कमल जैसी लड़कियों को सुधर जाने की चेतावनी दी है।
विज्ञापन
Kamal Kaur Bhabhi Murder main accused Nihang Amritpal Singh Mahro warning on social media
kamal kaur - फोटो : Instagram
निमरजीत और अमृतपाल पर पहले भी केस दर्ज
शिअद अमृतसर की टिकट पर 2022 में चुनाव लड़ चुके अमृतपाल सिंह महरो और उसके साथी निमरजीत सिंह पर पहले भी आपराधिक मामला दर्ज है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed