सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं हत्या का असली मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कंचन कुमारी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला निहंग अमृतपाल सिंह महरो है। उसके दो साथियों ने कंचन कुमारी की गला घोंट कर हत्या की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी निहंग अमृतपाल सिंह महरो ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर चेतावनी दी है।
इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट व वीडियो बनाकर पोस्ट करने वाली कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या निहंग अमृतपाल सिंह महरो के साथियों ने गला घोंट कर की है। हत्या करने वाले दोनों आरोपियों निमरजीत सिंह एवं जसप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता अमृतपाल सिंह महरो फरार बताया जा रहा। यह खुलासा शुक्रवार को एसएसपी अमनीत कौंडल ने मीडिया से बात करते हुए किया। आरोपी उक्त महिला को नैतिकता का पाठ पढ़ाना चाहते थे, लेकिन जब उक्त कंचन न रुकी तो उसे प्रमोशन के बहाने बठिंडा के भुच्चो एरिया में बुलाकर उसी की गाड़ी में गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव कार में डालकर गाड़ी को प्राइवेट अस्पताल की पार्किंग में खड़ा कर दिया था।
एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर निवासी लुधियाना जोकि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो बगैरा पोस्ट करती थी। उसको निहंग अमृतपाल सिंह महरो ने पहले भी ऐसी वीडियो पोस्ट करने से रोका था और उसे समझाया था। एसएसपी ने बताया कि कंचन उर्फ कमल को 9 जून को अमृतपाल महरो ने अपने साथियों के साथ मिलकर किसी प्रमोशन बहाने लुधियाना से बठिंडा बुलाया, जहां पर कमल अपनी गाड़ी में आई और वहां पर अमृतपाल के दो साथी निमरजीत और जसप्रीत सिंह उसे मिले। उक्त दोनों ने पहले उसकी गाड़ी ठीक करवाने बहाने उसे एक वर्कशाप में ले गए थे। जहां पर कंचन की निमरजीत और जसप्रीत की आपस में कोई बातचीत हुई। उसके बाद 9 और 10 जून की मध्य रात्रि को जब निमरजीत और जसप्रीत दोनों ने कंचन की गाड़ी में गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।
इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट व वीडियो बनाकर पोस्ट करने वाली कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या निहंग अमृतपाल सिंह महरो के साथियों ने गला घोंट कर की है। हत्या करने वाले दोनों आरोपियों निमरजीत सिंह एवं जसप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता अमृतपाल सिंह महरो फरार बताया जा रहा। यह खुलासा शुक्रवार को एसएसपी अमनीत कौंडल ने मीडिया से बात करते हुए किया। आरोपी उक्त महिला को नैतिकता का पाठ पढ़ाना चाहते थे, लेकिन जब उक्त कंचन न रुकी तो उसे प्रमोशन के बहाने बठिंडा के भुच्चो एरिया में बुलाकर उसी की गाड़ी में गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव कार में डालकर गाड़ी को प्राइवेट अस्पताल की पार्किंग में खड़ा कर दिया था।
एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर निवासी लुधियाना जोकि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो बगैरा पोस्ट करती थी। उसको निहंग अमृतपाल सिंह महरो ने पहले भी ऐसी वीडियो पोस्ट करने से रोका था और उसे समझाया था। एसएसपी ने बताया कि कंचन उर्फ कमल को 9 जून को अमृतपाल महरो ने अपने साथियों के साथ मिलकर किसी प्रमोशन बहाने लुधियाना से बठिंडा बुलाया, जहां पर कमल अपनी गाड़ी में आई और वहां पर अमृतपाल के दो साथी निमरजीत और जसप्रीत सिंह उसे मिले। उक्त दोनों ने पहले उसकी गाड़ी ठीक करवाने बहाने उसे एक वर्कशाप में ले गए थे। जहां पर कंचन की निमरजीत और जसप्रीत की आपस में कोई बातचीत हुई। उसके बाद 9 और 10 जून की मध्य रात्रि को जब निमरजीत और जसप्रीत दोनों ने कंचन की गाड़ी में गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।