सब्सक्राइब करें

पंजाब में बाढ़: उज्ज, रावी-ब्यास और सतलुज उफनाई, गांव डूबने से हजारों लोग बेघर; पठानकोट में बच्ची का शव मिला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 28 Aug 2025 12:37 PM IST
सार

पंजाब में बरसात और बाढ़ का कहर जारी है। मौसम विभाग ने वीरवार को एक दिन की राहत के बाद शुक्रवार से तीन दिन फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। 

विज्ञापन
Flood in Punjab Ujj Ravi Beas Sutlej overflowing submerged villages CM bhagwant mann
माधोपुर में टूटे फ्लड गेट - फोटो : संवाद
पंजाब के आठ जिले भीषण बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। रावी दरिया में उफान के कारण बुधवार को पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स के चार गेट टूट गए जिससे वहां तैनात 50 कर्मचारी फंस गए। उन्हें हेलीकॉप्टर से निकाल लिया गया। वहीं, गुरदासपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय दबुड़ी में रात से फंसे 381 विद्यार्थियों और 70 शिक्षकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। 
loader


उधर, पाकिस्तान में रावी दरिया में बाढ़ के कारण श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा व करतारपुर कॉरिडोर में पानी भर गया है। श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने बताया कि पाकिस्तान से मिली जानकारी के अनुसार श्री करतारपुर साहिब के मुख्य दरबार सहित पूरे परिसर में कई फीट पानी घुस गया है।

Trending Videos
Flood in Punjab Ujj Ravi Beas Sutlej overflowing submerged villages CM bhagwant mann
पंजाब में बाढ़ - फोटो : संवाद
मुख्यमंत्री भगवंत मान आज फिरोजपुर बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर रहे हैं। मान सीमावर्ती गांव बारेके में बने राहत कैंप में लोगों से मिले।  

फिरोजपुर में सरहिंद नहर पर बना पुल टूट गया जिससे कई गांवों का संपर्क कट गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पठानकोट और गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। सीएम ने अपना हेलिकॉप्टर वहीं छोड़ दिया ताकि इसे लोगों को बचाने में इस्तेमाल किया जा सके। पंजाब में रावी, ब्यास और सतलुज नदियों में जलस्तर बढ़ने से पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों के 200 से अधिक गांव डूब गए हैं। यहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना बचाव कार्य में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Flood in Punjab Ujj Ravi Beas Sutlej overflowing submerged villages CM bhagwant mann
सरहद के पास भरा पानी - फोटो : संवाद
माधोपुर हेडवर्क्स के गेट टूटने से सिंचाई विभाग के कर्मचारी विनोद कुमार पानी के तेज बहाव में बह गए जिनकी तलाश की जा रही है। पठानकोट के शाहपुरकंडी की तरफ रणजीत सागर बांध से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। सुजानपुर में बाढ़ ने कई घरों व जेएंडके-पठानकोट नेशनल हाईवे को चपेट में ले लिया है। रावी के ऊपर बने रेलवे पुल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। कठुआ-पठानकोट पुल पर भी आवाजाही बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: गुरदासपुर में बाढ़: नवोदय विद्यालय दबुडी में फंसे बच्चों का किया गया रेस्क्यू, प्रिंसिपल को शो कॉज नोटिस जारी

सुजानपुर के अतेपुर क्षेत्र में जगतार नाम का व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया। पठानकोट के डीसी आदित्य उप्पल, एसपी दलजिंदर सिंह ने बताया कि सेना और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। सुजानपुर में गई नहरें टूट गई हैं। होशियारपुर में टांडा उड़मुड़ के सलेमपुर मंड क्षेत्र में ब्यास दरिया की बाढ़ में एक व्यक्ति के डूबने से मौत हो गई। जलालपुर निवासी जैला अपने दो साथियों के साथ बयास नदी की बाढ़ में फंसे कुछ लोगों की मदद करने के लिए पानी में उतरा था। दोपहर करीब 3 बजे उसका शव पानी से बाहर निकाला गया।
Flood in Punjab Ujj Ravi Beas Sutlej overflowing submerged villages CM bhagwant mann
सेना ने संभाला मोर्चा - फोटो : संवाद
पठानकोट के बॉर्डर क्षेत्र में पड़ते रावी दरिया के कथलोर पुल के नीचे एक 9 वर्षीय बच्ची की लाश मिली है। बच्ची की मौत पानी में डूबने से हुई है। बच्ची के परिजनों का कहना है कि उनके परिवार से एक महिला और दो बच्चे पानी में बह गए थे। उनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिवार ने बच्ची का पुलिस को पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है।
विज्ञापन
Flood in Punjab Ujj Ravi Beas Sutlej overflowing submerged villages CM bhagwant mann
पंजाब में बाढ़ - फोटो : संवाद
अमृतसर में जलस्तर बढ़ने से 40 से ज्यादा गांव में भरा पानी 
लगातार हुई बारिश और रावी दरिया का जलस्तर बढ़ने से अमृतसर के 40 से ज्यादा गांवों में पानी भर गया है। वीरवार को सेना ने मोर्चा संभाला और बाढ़ प्रभावित गांवों से लोगों को निकालना शुरू किया। डीसी साक्षी साहनी की ओर से भी वीरवार सुबह चार बजे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया गया। डीसी ने बताया कि पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में 40 के करीब गांव प्रभावित हुए हैं। जिनमें कई लोग फंसे हुए हैं। लेकिन रेस्क्यू टीम लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने में लगी हुई है। जिला प्रशासन की ओर से भी लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया जा रहे हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed