बालोतरा जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब सोयाबीन तेल से भरा एक भारी टैंकर अचानक बेकाबू होकर नेशनल हाईवे किनारे पलट गया। देखते ही देखते मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद तेल सड़क पर बहने लगा, जिसे देखकर आसपास के गांवों से ग्रामीण बाल्टियां, डिब्बे और बर्तन लेकर पहुंच गए और फैल चुके रिफाइंड ऑयल को इकट्ठा करने लगे। कुछ ही देर में हाईवे के इस हिस्से पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, मानो कोई ‘तेल मेला’ लग गया हो।
Rajasthan News: बालोतरा में तेल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों ने बाल्टियों में भरा रिफाइंड ऑयल; देखें तस्वीरें
Balotra News: बालोतरा में सोयाबीन तेल से भरा टैंकर गाय को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर पलट गया। सड़क पर बहा तेल ग्रामीणों ने बाल्टियों और बर्तनों में भर लिया। हादसे में चालक सुरक्षित रहा, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थिति संभाल ली।


गाय के अचानक आ जाने से हुआ हादसा
जानकारी घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2:35 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सोयाबीन रिफाइंड ऑयल से लदा यह टैंकर गुजरात से पंजाब जा रहा था। जब टैंकर बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-25) पर पटाऊ गांव के बस स्टैंड के पास पहुंचा, तभी अचानक सड़क पर एक गाय आ गई। टैंकर चालक ने गाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन भारी वाहन होने के कारण वह बेकाबू होकर पलट गया। पलटते ही टैंकर से तेल तेजी से सड़क पर बहने लगा।

ड्राइवर बाल-बाल बचा, वाहन को पहुंचा नुकसान
हादसे में टैंकर चालक कृष्णाराम (35) धोरीमन्ना (जिला बाड़मेर) बाल-बाल बच गया। ड्राइवर के अनुसार, हादसे के वक्त उसने ब्रेक लगाकर वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन मोमेंटम अधिक होने के कारण टैंकर सड़क किनारे पलट गया। हालांकि वाहन को काफी नुकसान हुआ, परंतु चालक को केवल हल्की खरोंचे आईं।
यह भी पढ़ें- एक साथ जली मां-बेटे की चिता: कलेजे के टुकड़े की मौत की खबर सुन महिला ने त्यागे प्राण, बाइक पर जला मिला था शव

ग्रामीणों ने शुरू की ‘ऑयल लूट’
हादसे की सूचना फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचने लगे। कुछ लोग पहले मदद के लिए आए, लेकिन जब उन्होंने देखा कि सड़क पर रिफाइंड ऑयल बह रहा है, तो कई लोग बर्तन, बाल्टियां, कैन और डिब्बे लेकर पहुंच गए।

कुछ ने झुककर जमीन से तेल उठाया, तो कुछ ने टैंकर से रिस रहे ऑयल को सीधे अपने बर्तनों में भर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ देर तक यह नजारा किसी भीड़भाड़ वाले मेला स्थल जैसा लग रहा था। लोग हंसी-मजाक करते हुए एक-दूसरे से तेल लेने की होड़ में जुटे रहे।