राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई बड़े पैमाने पर प्रधानाचार्यों की तबादला सूची ने बालोतरा जिले में शिक्षा जगत को हिला दिया है। सूची में कई अनुभवी और लोकप्रिय प्रिंसिपलों के नाम शामिल हैं। इससे छात्रों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। बीते दो दिनों में जिले के अलग-अलग विद्यालयों में छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन कर सरकार के फैसले के खिलाफ आवाज बुलंद की।
Rajasthan News: प्रिंसिपलों के तबादलों पर बवाल, विद्यार्थियों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला; किया मेगा हाईवे जाम
Balotra News: राजस्थान में विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपलों के ट्रांसफर का मुद्दा बड़ा रूप लेता जा रहा है। शिक्षा विभाग के इस फैसले से नाराज स्कूली बच्चे अब प्रदर्शन पर उतारू हो गए हैं। लोहिड़ी स्कूल में ताला जड़ने के बाद अब बीटीएम स्कूल के बाहर बच्चों ने मेगा हाइवे जामकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।


लोहिड़ी स्कूल में ताला बंद आंदोलन
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह सिणधरी ब्लॉक स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लोहिड़ी के छात्रों को जैसे ही अपने प्रधानाचार्य जगदीश कुमार सोलंकी का तबादला होने की जानकारी मिली, उन्होंने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। छात्रों ने स्कूल का मुख्य गेट बंद कर ताला जड़ दिया और नारेबाजी शुरू कर दी कि प्रिंसिपल का तबादला रद्द करो।
कई छात्राओं ने स्कूल की चाबियां अपने पास रख लीं और साफ कह दिया कि जब तक आदेश वापस नहीं लिया जाता, वे पढ़ाई शुरू नहीं करेंगे। ग्रामीण भी आंदोलन में शामिल हो गए और आरोप लगाया कि सोलंकी का तबादला राजनीतिक दबाव में किया गया है। उनका कहना था कि सोलंकी के कार्यकाल में स्कूल के नतीजे लगातार बेहतर रहे और बच्चों ने जिला व राज्य स्तर पर सफलता पाई, ऐसे में यह तबादला शिक्षा के हित में नहीं है।

शिक्षा विभाग की अपील बेअसर
विरोध की खबर मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसीबीईईओ ने छात्रों और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि उनकी बात सरकार तक पहुंचाई जाएगी। हालांकि छात्र अपने रुख पर अड़े रहे और आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। दोपहर 12:30 बजे छुट्टी होने के बाद छात्र घर लौटे, लेकिन साफ कर दिया कि विरोध थमेगा नहीं।

BTM विद्यालय में हाईवे जाम
बुधवार को सिणधरी के BTM विद्यालय के छात्रों ने भी अपने प्रधानाचार्य के तबादले का विरोध किया। यह आंदोलन और अधिक उग्र हो गया। सुबह से ही छात्र और उनके परिजन उपखंड मुख्यालय पर एकत्र हुए और मांग उठाई कि विद्यालय के प्रधानाचार्य का तबादला रद्द किया जाए।
यह भी पढ़ें- बच्चे मन के सच्चे: शिक्षा मंत्री के सामने विद्यार्थियों ने खोली MDM की पोल, अध्यापक करते रहे चुप रहने के इशारे

गुस्साए छात्रों ने विद्यालय परिसर तक सीमित न रहते हुए मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल को झालावाड़ भेजे जाने का निर्णय शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाएगा। उनका कहना था कि वर्षों से उसी प्रिंसिपल के मार्गदर्शन में पढ़ाई करने से परिणामों में सुधार हुआ है, ऐसे में अचानक तबादला करना अनुचित है।