सब्सक्राइब करें

Sharadiya Navratri: पीएम और उपराष्ट्रपति समेत कई CM लगा चुके मां त्रिपुरा सुंदरी के दरबार में धोक, जानें महिमा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 22 Sep 2025 07:00 AM IST
सार

Maa Tripura Sundari: मंदिर के पुजारी और स्थानीय जानकार बताते हैं कि प्रधानमंत्री से लेकर कांग्रेस और भाजपा के कई मुख्यमंत्री अपने राजनीतिक निर्णयों और चुनावी परिणामों की सफलता के लिए त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन कर चुके हैं। विशेष रूप से चुनाव से पूर्व नेताओं का मंदिर जाना आम है।
 

विज्ञापन
Sharadiya Navratri: Several CM including Prime Minister Vice President visited shrine of Maa Tripura Sundari
मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर - फोटो : अमर उजाला

भगवान अपने भक्त की हर मनोकामना पूरी करते हैं। राजस्थान के दक्षिण अंचल में बांसवाड़ा जिले में एक ऐसी देवी का मंदिर है, जो सत्ता सुख प्रदान करती है। प्रधानमंत्री, उप राष्ट्रपति से लेकर कांग्रेस और भाजपा के कई मुख्यमंत्री मातारानी के दर पर मत्था टेक चुके हैं और अपनी राजनीतिक मनोकामना पूर्ण होने पर यज्ञादि करा चुके हैं।


 
 

Trending Videos
Sharadiya Navratri: Several CM including Prime Minister Vice President visited shrine of Maa Tripura Sundari
मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर - फोटो : अमर उजाला

बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से 19 किलोमीटर दूर स्थित यह मंदिर मातारानी त्रिपुरा सुंदरी का है। जहां नवरात्रि में बड़ी संख्या में भक्त अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए आते हैं। वहीं, कई विशिष्ट और अति विशिष्ट जनों की भी इस मंदिर से अगाध आस्था जुड़ी हैं। राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित विभिन्न प्रांतों के राजनीतिज्ञ मां त्रिपुरा सुंदर के आगे अपनी कामनाओं की झोली फैलाकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Sharadiya Navratri: Several CM including Prime Minister Vice President visited shrine of Maa Tripura Sundari
पीएम मोदी और सीएम भजनलाल मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पूजा करते हुए - फोटो : अमर उजाला

इन दिग्गजों ने शक्तिपीठ पर टेका मत्था
मातारानी त्रिपुरा सुंदरी के दर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व उपराष्ट्रपति दिवंगत भैरोंसिंह शेखावत, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल कलराज मिश्रा, ओम माथुर, गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, योग गुरु बाबा रामदेव, प्रकाश जावड़ेकर, हेमा मालिनी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पूर्व राज्यपाल दिवंगत कल्याण सिंह, पंजाब के राज्यपाल रहे वीपी सिंह, सीपी जोशी और सचिन पायलट आदि  दिग्गज नेता माता के चरणों में धोक लगा चुके हैं।
 

Sharadiya Navratri: Several CM including Prime Minister Vice President visited shrine of Maa Tripura Sundari
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी टेक चुके हैं मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में मत्था - फोटो : अमर उजाला

चुनाव परिणाम से पहले मां की शरण में पहुंचते हैं नेता
मंदिर से जुड़े जागेश पंचाल बताते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चुनावों के बाद मतगणना के दिन सुबह ही मंदिर पहुंच जाती हैं। चाहे हार हो या जीत, वह मां त्रिपुरा सुंदरी का आशीर्वाद लेने के बाद ही यहां से वापस जयपुर के लिए रवाना होती हैं। नवरात्रि में उनकी ओर से यहां विशेष अनुष्ठान भी कराया जाता है। मंदिर ट्रस्ट से जुड़े कांतिलाल पंचाल बताते हैं कि बांसवाड़ा के निवासी और पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी की मां त्रिपुरा सुंदरी में आगाध आस्था रही। अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में जब भी वे जयपुर से आते, पहले त्रिपुरा सुंदरी मां के दर्शन करते और उसके बाद बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करते थे।
 

विज्ञापन
Sharadiya Navratri: Several CM including Prime Minister Vice President visited shrine of Maa Tripura Sundari
मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर - फोटो : अमर उजाला

यह है मंदिर का इतिहास
त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के निर्माण काल का ऐतिहासिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है। हालांकि मंदिर क्षेत्र में एक शिलालेख मिला है। शिलालेख के अनुसार अनुमान है कि यह मंदिर सम्राट कनिष्क के काल से पूर्व का है। शिलालेख में त्रिपुरारी शब्द का उल्लेख है। कहा जाता है कि यहां आसपास गढ़पोली नामक नगर था। इसमें सीतापुरी, शिवपुरी और विष्णुपुरी नाम से तीन दुर्ग थे। तीन दुर्गों के बीच देवी मां का मंदिर स्थित होने से इसे त्रिपुरा सुंदरी कहा जाने लगा।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed