सब्सक्राइब करें

हनुमानगढ़ में बड़ा हादसा: लखुवाली नहर में गिरी बोलेरो, तीन को बचाया गया, महिला की मौत; दो अब भी लापता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हनुमानगढ़ Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 17 Jun 2025 03:54 PM IST
सार

Hanumangarh: सीओ सिटी ने बताया-लखुवाली और शेरगढ़ चौकी की पुलिस टीम मौके पर तैनात हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं। हादसे के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। वाहन ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से हादसे की आशंका है।

विज्ञापन
Hanumangarh Accident: Bolero Falls Into Lakhuwali Canal, Woman Dead, Two Still Missing
लखुवाली नहर में गिरी बोलेरो - फोटो : अमर उजाला

हनुमानगढ़ जिले के लखुवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सालासर बालाजी दर्शन के लिए निकली बोलेरो नहर में गिर गई। बोलेरो में सवार छह में से तीन लोगों को बचा लिया गया, जबकि एक महिला को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दो लोग अब भी बोलेरो के अंदर फंसे हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है। हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर लखुवाली नहर में जा गिरा। वाहन में सवार सभी लोग हनुमानगढ़ जंक्शन से सालासर बालाजी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में अज्ञात कारणों से वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी।

loader
Trending Videos
Hanumangarh Accident: Bolero Falls Into Lakhuwali Canal, Woman Dead, Two Still Missing
नहर से निकाली गई बोलरो - फोटो : अमर उजाला

लखुवाली चौकी पुलिस और ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही लखुवाली पुलिस चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने तत्परता और बहादुरी दिखाते हुए रेस्क्यू शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से रस्सों के सहारे पानी में फंसे चार लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से एक महिला ने इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सूचना मिलने पर टाउन थाना अधीन लखूवाली चौकी से हेड कांस्टेबल जसवंत सिंह, कांस्टेबल लखविंद्र और कांस्टेबल बेगाराम तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। दो लोग अभी भी बोलेरो वाहन में फंसे हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास तेज़ी से जारी हैं।

पढ़ें: राजस्थान की सीमा के नजदीक मानसून, जयपुर में झमाझम बारिश, सीकर और दौसा भी भीगे; सड़कें हुई लबालब

विज्ञापन
विज्ञापन
Hanumangarh Accident: Bolero Falls Into Lakhuwali Canal, Woman Dead, Two Still Missing
नहर के आसपास जुटी भीड़ - फोटो : अमर उजाला

दोनों चौकियों की पुलिस मौके पर मौजूद
लखुवाली और शेरगढ़ चौकी की पुलिस टीम मौके पर तैनात है और हालात पर नजर रखे हुए है। हादसे के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि वाहन चालक का संतुलन बिगड़ने के चलते यह दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों की तत्परता और बहादुरी से समय रहते तीन लोगों की जान बचाई जा सकी, वरना यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है।

Hanumangarh Accident: Bolero Falls Into Lakhuwali Canal, Woman Dead, Two Still Missing
मौके पर जुटी भीड़ - फोटो : अमर उजाला

बोलेरो गाड़ी में थे साला बहनोई के पारिवारिक सदस्य
सीओ सिटी मीनाक्षी ने बताया की हनुमानगढ़ जंक्शन के सूरेशिया से साला बहनोई के परिवार के छह सदस्य सवार होकर सालासर बालाजी दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे। गाड़ी में रमनदीप कौर (22) पुत्री गुरदर्शन सिंह निवासी वार्ड 53 सुरेशिया,जसप्रीत (18) पुत्र गुरदर्शन सिंह निवासी वार्ड 53 सुरेशिया,कमलजीत कौर (48) पत्नी गुरदर्शन सिंह निवासी वार्ड 53 सुरेशिया,लखवीर सिंह (30) पुत्र महेंद्र सिंह और मनप्रीत पुत्र महेंद्र सिंह निवासी जंक्शन और गुरदर्शन सिंह पुत्र चंदसिंह निवासी वार्ड 53 सुरेशिया के रूप में 6 जने सवार थे। जिनमे से कमलजीत कौर पत्नी गुरदर्शन सिंह की मौत हो गई। वहीं,दो पानी के बहाव में गाड़ी के साथ ही बह गए।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed