राधानी जयपुर की आबादी के एक बड़े हिस्से को 25 अगस्त से बड़ी राहत मिलने जा रही है। दुर्गापुरा महारानी फार्म से मानसरोवर और बी टू बाॅय पास को जोड़ने वाली पुलिया का काम अब पूरा हो गया है। निर्माण कार्य के चलते यहां से निकलने वाले वाहनों काे बी-टू बायपास और रिद्धी-सिद्धी से टोंक रोड आने जाने के लिए 5 किमी लम्बा चक्कर लगाना पड़ रहा था।
Civic Amenities: दुर्गापुरा से मानसरोवर जाने के लिए अब नहीं लगाना होगा 5 किमी का चक्कर, पुलिया का काम पूरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: सौरभ भट्ट
Updated Sun, 17 Aug 2025 01:14 PM IST
सार
सार- दुर्गापुरा महारानी फार्म को मानसरोवर से जोड़ने वाली पुलिस का काम अब पूरा हो गया है। 25 अगस्त को पुलिया आम लोगों को के लिए शुरू क दी जाएगी।
विज्ञापन