सब्सक्राइब करें

भावना हत्याकांड: डॉक्टर की हत्या का मुख्य आरोपी हिसार से गिरफ्तार; जानें प्यार, अस्वीकार और साजिश की दास्तान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर/बहरोड़ Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 02 May 2025 07:49 PM IST
सार

Jaipur News: बहरोड़ की डॉक्टर भावना यादव की हत्या का मुख्य आरोपी हिसार से गिरफ्तार किया गया है। भावना का शव हिसार में ही मिला था, जब वह दिल्ली से टेस्ट देकर राजस्थान लौट रहीं थी। आरोपी की गिरफ्तारी से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर...। 

विज्ञापन
Jaipur News: Main accused of doctor Bhawna murder arrested from Hisar; story of love, rejection and conspiracy
डॉक्टर भावना यादव के हत्यारोपी उदेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है - फोटो : फाइल फोटो

हरियाणा के हिसार में 24 अप्रैल को राजस्थान की डॉक्टर भावना यादव (25) की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में हिसार पुलिस ने आरोपी क्लर्क उदेश यादव (30) को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उदेश और भावना एक-दूसरे को साल 2018 से जानते थे और प्रेम संबंध में थे। लेकिन परिस्थितियों और पारिवारिक असहमति ने इस रिश्ते को एक भयावह मोड़ दे दिया।



यह भी पढ़ें- Jaipur: भाजपा MLA की विधायकी खत्म, HC ने तीन साल कैद की सजा को रखा बरकरार; उपखंड अधिकारी पर तान दी थी पिस्तौल
 

Trending Videos
Jaipur News: Main accused of doctor Bhawna murder arrested from Hisar; story of love, rejection and conspiracy
डॉक्टर भावना के हत्यारोपी उदेश को हिसार पुलिस ने किया गिरफ्तार - फोटो : AI Image- Freepik

डीएसपी तनुज शर्मा के अनुसार, आरोपी उदेश और भावना पहली बार एक शादी समारोह में मिले थे और तभी से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था। उदेश ने अपने परिवार के जरिए भावना के लिए रिश्ता भेजा था, लेकिन भावना की मां ने इसे ठुकरा दिया। भावना विदेश से MBBS की पढ़ाई पूरी कर 2023 में लौटी थी और MCI की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वहीं, उदेश 2021 में निक्की से शादी कर चुका था और उसका एक बेटा भी है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Jaipur News: Main accused of doctor Bhawna murder arrested from Hisar; story of love, rejection and conspiracy
डॉक्टर भावना यादव - फोटो : फाइल फोटो

उदेश की मां और पत्नी ने आरोप लगाया है कि भावना एकतरफा प्रेम में पागल थी और शादी के लिए दबाव बना रही थी। निक्की के अनुसार भावना उसे कॉल कर उदेश की आवाज सुनने की विनती करती थी। वहीं, भावना की मां गायत्री यादव का दावा है कि उसकी बेटी को साजिश के तहत जलाकर मारा गया है। पोस्टमार्टम से पहले उन्होंने देखा कि भावना के शरीर के कुछ हिस्से बुरी तरह जल चुके थे, लेकिन सिर और पीठ सुरक्षित थे। पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी मिले।
 
घटना वाले दिन उदेश ने फोन पर बताया था कि भावना दीवार फांद कर क्वार्टर में घुस आई और खुद को आग लगा ली। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सर्जरी के दौरान उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जयपुर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Jaipur News: हनुमान बेनीवाल हिरासत में, SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर छह दिन से बैठे थे धरने पर
 

Jaipur News: Main accused of doctor Bhawna murder arrested from Hisar; story of love, rejection and conspiracy
हत्यारोपी से गहन पूछताछ में जुटी पुलिस - फोटो : AI Image- Freepik

मां गायत्री का आरोप है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश है। उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि जिस तरह से उनकी बेटी तड़पी, आरोपी को भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने निक्की द्वारा सौंपी गई 60 पन्नों की चैट और बयानों के आधार पर जांच तेज कर दी है। फिलहाल उदेश हिरासत में है और पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed