सब्सक्राइब करें

Pahalgam Attack: राजस्थान सरकार ने 109 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा; 841 ने की यह मांग, इनकी बढ़ी चिंता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 29 Apr 2025 07:25 PM IST
सार

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान सरकार ने 109 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेज दिया है। इधर 841 पाकिस्तानी नागरिकों ने दीर्घकालिक वीजा के लिए आवेदन कर रखा है, लेकिन उनकी चिंता अब और बढ़ गई है।

विज्ञापन
Pahalgam Terror Attack: Rajasthan government sent back 109 Pakistani citizens, 841 asked for long term visa
राजस्थान सरकार ने 109 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके वतन भेजा - फोटो : AI Image- Freepik

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की सख्त गाइडलाइन के तहत राजस्थान सरकार ने अहम कदम उठाते हुए 109 पाकिस्तानी नागरिकों को राज्य से वापस भेज दिया है। जबकि 841 पाकिस्तानी अल्पसंख्यक नागरिकों ने भारत में दीर्घकालिक वीजा (LTV) के लिए आवेदन किया है। यह जानकारी राज्य पुलिस मुख्यालय से प्राप्त हुई है।


 
राजस्थान बना रहा निगरानी का केंद्र
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी नागरिक अलग-अलग वीजा श्रेणियों पर राजस्थान में रह रहे थे। लेकिन केंद्र सरकार के स्पष्ट आदेशों के बाद इन पर गहन जांच और निगरानी शुरू की गई। इसके तहत 109 पाकिस्तानी नागरिकों को हाल ही में पाकिस्तान वापस भेजा गया। वहीं जो लोग भारत में रहना चाहते हैं, खासकर पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले लोग, उन्होंने लंबी अवधि के वीजा के लिए आवेदन कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Udaipur News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद लेकसिटी में सुरक्षा अलर्ट, सघन तलाशी अभियान जारी
 

Trending Videos
Pahalgam Terror Attack: Rajasthan government sent back 109 Pakistani citizens, 841 asked for long term visa
सीएम भजनलाल शर्मा - फोटो : अमर उजाला

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए थे कड़े निर्देश
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ते पाए गए। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया था कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन हो और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा की समीक्षा कर कार्रवाई की जाए।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Pahalgam Terror Attack: Rajasthan government sent back 109 Pakistani citizens, 841 asked for long term visa
पाकिस्तानी नागरिकों के दीर्घकालिक वीजा के आवेदनों की गहन जांच की जा रही - फोटो : AI Image- Freepik

वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद कार्रवाई तेज
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें वीजा मामलों की समीक्षा की गई। इसके बाद से राज्यभर में ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों की सूची तैयार की गई जो किसी भी प्रकार के वीजा पर राजस्थान में रह रहे हैं। इनमें से कई को वापस भेजा गया और बाकी मामलों की जांच जारी है।
 

Pahalgam Terror Attack: Rajasthan government sent back 109 Pakistani citizens, 841 asked for long term visa
भारत में रहने देने की मांग करते पाकिस्तानी नागरिक - फोटो : AI Image- Freepik

LTV की बढ़ती मांग के पीछे सुरक्षा और स्थायित्व की चाह
पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यक समुदायों में मुख्यतः हिंदू, सिख और ईसाई शामिल हैं। उनका कहना है कि वे अपने देश में असुरक्षित हैं और भारत में स्थायी रूप से रहना चाहते हैं। ऐसे 841 लोगों ने भारत सरकार से दीर्घकालिक वीजा की मांग की है ताकि उन्हें यहां एक स्थायी जीवन मिल सके।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: आर्मी एरिया में ड्रोन उड़ाने और फोटो खींचने के आरोप में 6 गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां कर रही पूछताछ
 
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के बाद बनी आस
इन समुदायों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत उन्हें भारत में कानूनी तौर पर रहने और नागरिकता पाने का अधिकार मिलेगा। हालांकि, पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सतर्कता के चलते उनकी फाइलों की समीक्षा अब और बारीकी से की जा रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed