वसुंधरा राजे एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार किसी बयान को लेकर नहीं, बल्कि बांसवाड़ा में सभा के बाद पीएम और उनके बीच मुलाकात को लेकर। सभा के बाद पीएम मोदी मंच पर मौजूद नेताओं का अभिवादन करते हुए गुजर रहे थे। लेकिन वसुंधरा राजे के नजदीक जाते ही वे कुछ पल के लिए रुके। दोनों नेताओं के बीच कुछ बातचीत हुई। कुछ सेकंड्स के लिए। लेकिन यही बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
PM Modi Meets Raje: मंच सजा पीएम मोदी के लिए, चर्चा बटोर ले गईं वसुंधरा राजे! इन तस्वीरों के क्या हैं मायने?
PM Modi Meets Vasundhara Raje: बीते दिन पीएम नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई पार्टी नेताओं से मुलाकात की। लेकिन उनकी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात कुछ अलग ही रही, जिसकी तस्वीरें अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुकी हैं।
खास मुलाकात की चर्चा आम क्यों?
वजह यह है कि बीजेपी में इस समय जो द्वंद चल रहा है उसे देखते हुए इस तस्वीर के मायने ढूंढे जा रहे हैं। बिहार चुनाव के बाद बीजेपी को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष का चेहरा घोषित करना है। इस पद के लिए कई बड़े चेहरों के नाम दावेदार की कतार में हैं। उनमें से वसुंधरा राजे का चेहरा सबसे मजबूत नजर आता है। लेकिन भजनलाल शर्मा को सीएम बनाए जाने के बाद राजे और दिल्ली के बीच दूरियां काफी बढ़ गई थीं। लोकसभा चुनावों के दौरान राजस्थान में मोदी की सभाओं से वसुंधरा राजे की दूरी ने उनके सियासी भविष्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे। लेकिन पिछले कुछ अरसे से राजे और बीजेपी आलाकमान के बीच नए समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं। यह किस नतीजे पर पहुंचेंगे यह तो समय बताएगा।
कांग्रेस के सियासी गलियारों में भी हो रही चर्चा
लेकिन वसुंधरा राजे को लेकर सिर्फ बीजेपी ही नहीं, कांग्रेस के सियासी गलियारे भी चर्चाओं से गूंज रहे हैं। बीते दिनों पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी वसुंधरा राजे को लेकर बयान दिए। उन्होंने भीलवाड़ा दौरे पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रही हुई थीं, अगर वे सीएम होतीं तो उनका अनुभव काम आता। इसलिए मैंने कहा कि यदि वे तीसरी बार सीएम बनतीं और फिर भी कोई कमी होती तो हम उन पर जमकर अटैक करते।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: खोई जमीन वापस पाने कांग्रेस में लौटे तेजपाल मिर्धा, जाट लैंड में INC को मिलेगी मजबूती!
पीएम मोदी और पूर्व सीएम में क्या हुई चर्चा?
हालांकि बीजेपी नेताओं के एक धड़े का मानना है कि प्रधानमंत्री का यह अंदाज राजस्थान में बीजेपी नेताओं के बीच एक बैलेंसिंग एक्ट स्थापित करना है। उनका कहना है कि राजस्थान बीजेपी में जो धड़ाबंदी चल रही है उससे निपटने के लिए मजबूत नेताओं को साधना जरूरी है।
वहीं राजनीतिक विश्लेषक मनीष गोधा का कहना कि जिस तरह की स्थितियां बनी हैं, उन्हें देखते हुए कल प्रधानमंत्री मोदी ने वसुंधरा राजे को जिस तरह का महत्व दिया, वह चर्चा का विषय तो है ही। दोनों के बीच क्या संवाद हुआ वह तो वही जानते हैं। लेकिन दोनों के बीच जो गर्मजोशी नजर आई, उसके कई अर्थ निकाले जा सकते हैं। यह प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना है। इसे संकेत समझ लें या सीनियोरिटी को महत्व देना। यह गर्मजोशी कई तरह के निहीतार्थ अपने आप में समेटे रही। इसका परिणाम अगले तीन-चार महीनों में देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: पाकिस्तानी जासूस 'खान' ने उगले तीन हैंडलरों के नाम, सीमा से सटी इन जगहों पर रखता था नजर