सब्सक्राइब करें

PM Modi Meets Raje: मंच सजा पीएम मोदी के लिए, चर्चा बटोर ले गईं वसुंधरा राजे! इन तस्वीरों के क्या हैं मायने?

Sourabh Bhatt सौरभ भट्ट
Updated Sat, 27 Sep 2025 09:06 PM IST
सार

PM Modi Meets Vasundhara Raje: बीते दिन पीएम नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई पार्टी नेताओं से मुलाकात की। लेकिन उनकी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात कुछ अलग ही रही, जिसकी तस्वीरें अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुकी हैं। 

विज्ञापन
PM Modi Rally in Banswara: Vasundhara Raje Speech Meeting Prime Minister News in Hindi
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे - फोटो : अमर उजाला

वसुंधरा राजे एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार किसी बयान को लेकर नहीं, बल्कि बांसवाड़ा में सभा के बाद पीएम और उनके बीच मुलाकात को लेकर। सभा के बाद पीएम मोदी मंच पर मौजूद नेताओं का अभिवादन करते हुए गुजर रहे थे। लेकिन वसुंधरा राजे के नजदीक जाते ही वे कुछ पल के लिए रुके। दोनों नेताओं के बीच कुछ बातचीत हुई। कुछ सेकंड्स के लिए। लेकिन यही बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।


 
खुद राजे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम से मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया जिस पर यूजर्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। बीते कई महीनों में उन्होंने सोशल मीडिया पर जितने पोस्ट किए हैं उनमें सबसे ज्यादा देखी गई तस्वीर यही रही है। खास बात इसमें बॉडी लैंग्वेज की रही। सियासत में भाव भंगिमाओं की अपनी अलग भाषा होती है। राजे इस मुलाकात के दौरान बेहद सहज और कॉन्फिडेंट अंदाज में मोदी से बात करती नजर आईं।
 

Trending Videos
PM Modi Rally in Banswara: Vasundhara Raje Speech Meeting Prime Minister News in Hindi
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरों पर हो रही चर्चा - फोटो : अमर उजाला

खास मुलाकात की चर्चा आम क्यों?
वजह यह है कि बीजेपी में इस समय जो द्वंद चल रहा है उसे देखते हुए इस तस्वीर के मायने ढूंढे जा रहे हैं। बिहार चुनाव के बाद बीजेपी को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष का चेहरा घोषित करना है। इस पद के लिए कई बड़े चेहरों के नाम दावेदार की कतार में हैं। उनमें से वसुंधरा राजे का चेहरा सबसे मजबूत नजर आता है। लेकिन भजनलाल शर्मा को सीएम बनाए जाने के बाद राजे और दिल्ली के बीच दूरियां काफी बढ़ गई थीं।  लोकसभा चुनावों के दौरान राजस्थान में मोदी की सभाओं से वसुंधरा राजे की दूरी ने उनके सियासी भविष्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे। लेकिन पिछले कुछ अरसे से राजे और बीजेपी आलाकमान के बीच नए समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं। यह किस नतीजे पर पहुंचेंगे यह तो समय बताएगा।  
 

विज्ञापन
विज्ञापन
PM Modi Rally in Banswara: Vasundhara Raje Speech Meeting Prime Minister News in Hindi
सभी नेताओं की पीएम मोदी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मुलाकात पर रही नजर - फोटो : अमर उजाला

कांग्रेस के सियासी गलियारों में भी हो रही चर्चा
लेकिन वसुंधरा राजे को लेकर सिर्फ बीजेपी ही नहीं, कांग्रेस के सियासी गलियारे भी चर्चाओं से गूंज रहे हैं। बीते दिनों पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी वसुंधरा राजे को लेकर बयान दिए। उन्होंने भीलवाड़ा दौरे पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रही हुई थीं, अगर वे सीएम होतीं तो उनका अनुभव काम आता। इसलिए मैंने कहा कि यदि वे तीसरी बार सीएम बनतीं और फिर भी कोई कमी होती तो हम उन पर जमकर अटैक करते।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: खोई जमीन वापस पाने कांग्रेस में लौटे तेजपाल मिर्धा, जाट लैंड में INC को मिलेगी मजबूती!
 

PM Modi Rally in Banswara: Vasundhara Raje Speech Meeting Prime Minister News in Hindi
अलग ही अंदाज में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मिले पीएम मोदी - फोटो : अमर उजाला

पीएम मोदी और पूर्व सीएम में क्या हुई चर्चा?
हालांकि बीजेपी नेताओं के एक धड़े का मानना है कि प्रधानमंत्री का यह अंदाज राजस्थान में बीजेपी नेताओं के बीच एक बैलेंसिंग एक्ट स्थापित करना है। उनका कहना है कि राजस्थान बीजेपी में जो धड़ाबंदी चल रही है उससे निपटने के लिए मजबूत नेताओं को साधना जरूरी है।

वहीं राजनीतिक विश्लेषक मनीष गोधा का कहना  कि जिस तरह की स्थितियां बनी हैं, उन्हें देखते हुए कल प्रधानमंत्री मोदी ने वसुंधरा राजे को जिस तरह का महत्व दिया, वह चर्चा का विषय तो है ही। दोनों के बीच क्या संवाद हुआ वह तो वही जानते हैं। लेकिन दोनों के बीच जो गर्मजोशी नजर आई, उसके कई अर्थ निकाले जा सकते हैं। यह प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना है। इसे संकेत समझ लें या सीनियोरिटी को महत्व देना। यह गर्मजोशी कई तरह के निहीतार्थ अपने आप में समेटे रही। इसका परिणाम अगले तीन-चार महीनों में देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: पाकिस्तानी जासूस 'खान' ने उगले तीन हैंडलरों के नाम, सीमा से सटी इन जगहों पर रखता था नजर

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed