सब्सक्राइब करें

Rajasthan: मदन राठौड़ होंगे राजस्थान BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष, औपचारिक एलान बाकी...राजे और भजनलाल बने प्रस्तावक

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Fri, 21 Feb 2025 08:24 PM IST
सार

राजस्थान भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में शुरू हो गई है। मदन राठौड़ ने प्रदेशाध्यक्ष के लिए नामांकन भर दिया है। सिंगल नाम होने से राठौड़ का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।

विज्ञापन
Rajasthan Madan Rathod will be new state president of Rajasthan BJP Vasundhara Raje Bhajanlal became proposers
मदन राठौड़ होंगे राजस्थान BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष - फोटो : अमर उजाला

भारतीय जनता पार्टी में संगठन पर्व 2024 के तहत शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मदन राठौड़ ने नामांकन प्रस्तुत किया। मदन राठौड़ के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ पांच प्रस्तावकों ने नामांकन भरवाया। इन पांच प्रस्तावकों में पहला सीएम भजनलाल शर्मा, दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, तीसरा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, चौथा जिला अध्यक्ष जयपुर शहर अमित गोयल और पांचवें प्रस्ताव के तौर पर राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों ने प्रस्तावक सदस्यों के साथ मिलकर मदन राठौड़ के समर्थन में नामांकन प्रस्तुत किया। 

Trending Videos
Rajasthan Madan Rathod will be new state president of Rajasthan BJP Vasundhara Raje Bhajanlal became proposers
सीएम सहित अन्य नेतागण - फोटो : अमर उजाला
संगठन पर्व के प्रदेश चुनाव अधिकारी नारायण पंचारिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अधिकारी के तौर पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव अधिकारी विजय रूपाणी के समक्ष पांच प्रस्तावकों ने मदन राठौड़ के समर्थन में नामांकन प्रस्तुत किया। मदन राठौड़ के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सांसद-विधायक और पूर्व सांसद-पूर्व विधायक प्रस्तावक बनें।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Rajasthan Madan Rathod will be new state president of Rajasthan BJP Vasundhara Raje Bhajanlal became proposers
वसुंधरा राजे सहित अन्य नेतागण - फोटो : अमर उजाला
राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष चुनाव अधिकारी विजय भाई रूपाणी ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, शुक्रवार शाम 4.30 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए मदन राठौड़ के पांच नामांकन प्राप्त हुए हैं। मदन राठौड़ के अलावा किसी ने दूसरा नामांकन नहीं भरा है। इनकी जांच के बाद शनिवार सुबह 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

चार जिलों में नहीं बनाए गए अध्यक्ष
राजस्थान में भाजपा के 40 जिलों में नए जिला अध्यक्षों का चुनाव संपन्न हो चुका है। हालांकि, झुंझुनूं, दौसा, धौलपुर और जोधपुर उत्तर में जिलाध्यक्ष का निर्वाचन अब तक नहीं हो सका है। भाजपा संविधान के अनुसार, प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव से पहले कम से कम आधे जिलाध्यक्षों का निर्वाचन आवश्यक होता है, जो पहले ही पूरा हो चुका है। ऐसे में इन चार जिलों में नए प्रदेशाध्यक्ष ही जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करेंगे।
 
Rajasthan Madan Rathod will be new state president of Rajasthan BJP Vasundhara Raje Bhajanlal became proposers
मौजूद बीजेपी नेतागण - फोटो : अमर उजाला
मदन राठौड़ का फिर से चुना जाना तय
मदन राठौड़ का फिर से प्रदेशाध्यक्ष बनना तय है। उन्होंने 26 जुलाई 2024 को प्रदेशाध्यक्ष का पदभार संभाला था और महज सात महीने में संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व मैसेज देने के लिए एक-दो अन्य उम्मीदवारों को नामांकन भरवा सकता है, लेकिन अंतिम समय में सभी नाम वापस ले लिए जाएंगे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed