विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के रामगढ़ बांध पर वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने जल संचयन और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जल ही जीवन है और इसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने श्रमदान कर रामगढ़ बांध को फिर से जल से परिपूर्ण करने के संकल्प के साथ अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आज बहाया गया पसीना भविष्य में जल के रूप में अमृत साबित होगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पारंपरिक जल स्रोतों की सफाई कर वर्षा जल संचयन में भागीदार बनें।
Rajasthan News: वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने रामगढ़ बांध पर किया श्रमदान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 05 Jun 2025 05:18 PM IST
सार
CM Bhajanlal: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई सफल अभियान चलाए गए हैं, जिनमें स्वच्छ भारत और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रमुख हैं। एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा लेकर राजस्थान में पिछले मानसून में 7 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए और आगामी वर्षा काल में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
विज्ञापन