सब्सक्राइब करें

Rajasthan News: वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने रामगढ़ बांध पर किया श्रमदान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 05 Jun 2025 05:18 PM IST
सार

CM Bhajanlal: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई सफल अभियान चलाए गए हैं, जिनमें स्वच्छ भारत और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रमुख हैं। एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा लेकर राजस्थान में पिछले मानसून में 7 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए और आगामी वर्षा काल में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

विज्ञापन
Vande Ganga water conservation-public campaign launched, Chief Minister did shramdaan at Ramgarh dam
सीएम भजनलाल - फोटो : अमर उजाला

विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के रामगढ़ बांध पर वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने जल संचयन और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जल ही जीवन है और इसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने श्रमदान कर रामगढ़ बांध को फिर से जल से परिपूर्ण करने के संकल्प के साथ अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आज बहाया गया पसीना भविष्य में जल के रूप में अमृत साबित होगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पारंपरिक जल स्रोतों की सफाई कर वर्षा जल संचयन में भागीदार बनें।

Trending Videos
Vande Ganga water conservation-public campaign launched, Chief Minister did shramdaan at Ramgarh dam
सीएम भजनलाल - फोटो : अमर उजाला

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सिंदूर का पौधा लगाया
जमवारामगढ़ में मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सिंदूर का पौधा लगाया। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने तुलसी का पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि, पर्यावरणविद एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के माध्यम से जनभागीदारी से जल संग्रहण के कार्यों को गति देने जा रही है। उन्होंने कहा कि आज गंगा दशहरा के दिन सभी लोग अपने आसपास के जल स्रोतों की पूजा-अर्चना करें और उनके संरक्षण में सहयोग दें।

विज्ञापन
विज्ञापन
Vande Ganga water conservation-public campaign launched, Chief Minister did shramdaan at Ramgarh dam
सीएम भजनलाल - फोटो : अमर उजाला

प्रधानमंत्री मोदी के अभियान से मिली प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई सफल अभियान चलाए गए हैं, जिनमें स्वच्छ भारत और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रमुख हैं। एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा लेकर राजस्थान में पिछले मानसून में 7 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए और आगामी वर्षा काल में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, इंदिरा गांधी नहर, देवास परियोजना, माही बांध, सोम-कमला-अंबा जैसी परियोजनाओं के माध्यम से राज्य में जल उपलब्धता बढ़ाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

पढ़ें: कमाल है धोरों की धरती: 121 ट्रैक्टरों पर सवार होकर पहुंची बरात, दूल्हा खुद चलाकर लाया; 300 बराती हैं शामिल

Vande Ganga water conservation-public campaign launched, Chief Minister did shramdaan at Ramgarh dam
सीएम भजनलाल शर्मा - फोटो : अमर उजाला

प्रवासी राजस्थानी निभा रहे अहम भूमिका
‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के सहयोग से राज्य के सभी जिलों में जल संरक्षण की संरचनाएं तैयार की जा रही हैं, जिससे भूजल स्तर बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्र पाल मीणा ने मुख्यमंत्री को गंगा जल का कलश भेंट किया। पत्रिका समूह द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री ने जलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed