सब्सक्राइब करें

Crime: रील के बहाने सुनसान जगह ले जाकर लाखों रुपये लूट लेते; इंस्टाग्राम-वाट्सएप पर फंसाते थे, ऐसे पकड़ में आए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 01 Aug 2025 09:05 PM IST
सार

Jalore Crime: जालौर में सायला पुलिस ने रील के बहाने लाखों लूटने वाले गिरोह का 48 घंटों में भंडाफोड़ किया है। आरोपी इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर लोगों को रील बनाने के लिए फंसाते थे और उन्हें सुनसान जगह ले जाकर जबरन उनसे रुपये ट्रांसफर करवा लेते थे। पढ़ें पूरी खबर...।

विज्ञापन
Jalore: Rs 1.93 lakh recovered from youth on pretext of Instagram reel, Sayla police busted gang in 48 hours
सायला पुलिस ने ठग गिरोह का किया भंडाफोड़ - फोटो : अमर उजाला

जालौर जिले में सोशल मीडिया पर रील बनाने का झांसा देकर युवक से 1.93 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का सायला पुलिस ने महज 48 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र में दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह इंस्टाग्राम और वाट्सएप के जरिए युवाओं को रील शूटिंग के नाम पर बुलाकर सुनसान स्थान पर ले जाता और फिर उन्हें डराकर उनके मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट एप के जरिए पैसे ट्रांसफर करवा लेता था।


 

Trending Videos
Jalore: Rs 1.93 lakh recovered from youth on pretext of Instagram reel, Sayla police busted gang in 48 hours
सायला पुलिस ने ठग गिरोह का किया भंडाफोड़ - फोटो : अमर उजाला

सोशल मीडिया पर एक्टिव युवाओं को बनाते थे निशाना
गैंग का ऑपरेशन बेहद शातिराना था। आरोपी पहले इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर एक्टिव युवाओं की प्रोफाइल देखते थे और उन्हें 'रील बनाने' या 'मॉडलिंग प्रोजेक्ट' के नाम पर संपर्क करते थे। एक बार मिलने को राजी होने के बाद, उन्हें किसी सुनसान इलाके में बुलाया जाता था। वहां पहले से मौजूद अन्य साथी मिलकर उन्हें डराते, मारपीट का डर दिखाते और मोबाइल छीनकर PhonePe या अन्य एप्स से लाखों रुपये ट्रांसफर कर लेते थे।

यह भी पढ़ें- Crime: कार से आए बाबा... चेन का रुद्राक्ष बनाया, फिर अंगूठी, मोबाइल और नकदी भी ले ली; देखते-देखते लुट गए युवक
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Jalore: Rs 1.93 lakh recovered from youth on pretext of Instagram reel, Sayla police busted gang in 48 hours
सायला पुलिस ने ठग गिरोह का किया भंडाफोड़ - फोटो : अमर उजाला

पीड़ित युवक से ऐसे की गई ठगी
इस मामले में विशाला निवासी लाबूराम ने सायला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 28 जुलाई को उसे इंस्टाग्राम व वाट्सएप कॉल के जरिए एक युवक ने खुद को ईश्वरसिंह सोढा बताते हुए ‘रील बनाने’ के बहाने महाराणा प्रताप चौक, विशाला बुलाया। वहां से लाबूराम को कार में बैठाकर कोरा क्षेत्र ले जाया गया। रास्ते में चार और युवक गाड़ी में सवार हो गए। सभी ने मिलकर उसे डराया, मोबाइल छीना और फोन का लॉक खुलवाकर ₹1.93 लाख विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसे पांथेड़ी गांव के पास उतार कर आरोपी फरार हो गए।
 

Jalore: Rs 1.93 lakh recovered from youth on pretext of Instagram reel, Sayla police busted gang in 48 hours
जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला

तेज कार्रवाई में पुलिस को मिली सफलता
जैसे ही मामला सामने आया, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, वृत्ताधिकारी गौतम कुमार जैन और सायला थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में बाड़मेर जिले की गिराब थाना पुलिस को भी शामिल किया गया। तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने 30 जुलाई को बाड़मेर जिले के बालेवा क्षेत्र में दबिश दी और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- Sirohi News: छह साल पुराने हत्याकांड का फैसला आया, चार आरोपी दोषी करार; दस-दस साल की कैद और जुर्माना
 
पुलिस की गिरफ्त में आए चारों आरोपियों में ईश्वरसिंह पुत्र चंदनसिंह निवासी अगासड़ी, महेंद्र सिंह निवासी नवातला, विंजराजसिंह उर्फ नारायण सिंह निवासी वाडेल नाड़ी सिणधरी (बालोतरा) और जुंजारसिंह निवासी गेहूं (बाड़मेर) शामिल हैं।  इन सभी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान इनसे गैंग की कार्यप्रणाली, संभावित अन्य पीड़ितों और खातों की जानकारी को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed