सब्सक्राइब करें

जैसलमेर बस अग्निकांड: तीन बच्चों को खो चुकी महिला समेत दो और ने जोधपुर में तोड़ा दम, अब तक 26 लोगों की गई जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 22 Oct 2025 03:39 PM IST
सार

Jaisalmer Bus Fire Accident Update: जैसलमेर बस हादसे में जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में एक और घायल की मौत से मृतकों की संख्या 26 हो गई है। 6 लोग अब भी इलाजरत हैं। हादसा 16 अक्तूबर को चलती एसी बस में आग लगने से हुआ था।
 

विज्ञापन
Jaisalmer Bus Fire Incident: Death Toll Rises to 26, Injured Admitted in Jodhpur Hospital
जैसलमेर बस हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत - फोटो : अमर उजाला

राजस्थान के जैसलमेर बस हादसे में घायलों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को महात्मा गांधी अस्पताल, जोधपुर में उपचार के दौरान लाठी गांव निवासी ओमप्रकाश ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस भीषण हादसे में मृतकों की संख्या 26 तक पहुंच गई है।


 
अस्पताल अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी ने बताया कि ओमप्रकाश को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन गंभीर झुलसने के कारण उनकी मौत हो गई। फिलहाल 6 घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से एक मरीज वेंटिलेटर पर है, जबकि पांच सामान्य वार्ड में भर्ती हैं।
 

Trending Videos
Jaisalmer Bus Fire Incident: Death Toll Rises to 26, Injured Admitted in Jodhpur Hospital
लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े - फोटो : अमर उजाला

लाठी गांव की इमामत ने भी तोड़ा दम
इस दर्दनाक हादसे में लाठी गांव की महिला इमामत पहले ही अपने तीन बच्चों को खो चुकी थी। इलाज के दौरान इमामत की भी मौत हो गई, जबकि उसके पति को गंभीर हालत में अहमदाबाद रेफर किया गया है। परिवार पर इस त्रासदी का पहाड़ टूट पड़ा है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Jaisalmer Bus Fire Incident: Death Toll Rises to 26, Injured Admitted in Jodhpur Hospital
बस हादसे में जले महिपाल सिंह की इलाज के दौरान मौत - फोटो : अमर उजाला

वायरल हुआ था मृतक महिपाल सिंह का वीडियो
हादसे के कुछ दिनों बाद 18 अक्तूबर को महिपाल सिंह ने भी जोधपुर अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे 35 प्रतिशत तक झुलसे हुए थे और जैसलमेर से एयरफोर्स की परीक्षा देकर अपने गांव लौट रहे थे। हादसे के बाद महिपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे दर्द से कराहते हुए मदद की गुहार लगाते नजर आ रहे थे।
 

Jaisalmer Bus Fire Incident: Death Toll Rises to 26, Injured Admitted in Jodhpur Hospital
जैसलमेर बस अग्निकांड की जांच करने चित्तौड़गढ़ पहुंची पुलिस - फोटो : अमर उजाला

ऐसा हुआ था हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह भीषण हादसा 16 अक्तूबर की दोपहर को हुआ था, जब जैसलमेर जिले में एक चलती एसी बस में अचानक आग लग गई। बस में करीब 45 से अधिक यात्री सवार थे। एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। बताया गया कि बस का गेट लॉक हो जाने से लोग बाहर नहीं निकल पाए। कई यात्री बस में ही जिंदा जल गए, जबकि कुछ ने खिड़कियां तोड़कर जान बचाई।
 
सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में स्थानीय पत्रकार राजेंद्र सिंह चौहान सहित 20 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 19 गंभीर झुलसे यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया था।

यह भी पढ़ें- AQI Rajasthan: राजस्थान में हवा की हालत गंभीर; 5 शहर ‘अत्यधिक प्रदूषित’, जयपुर और अजमेर की हवा भी बेहद खराब
 

विज्ञापन
Jaisalmer Bus Fire Incident: Death Toll Rises to 26, Injured Admitted in Jodhpur Hospital
सीएम भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल पहुंचकर लिया था जायजा - फोटो : अमर उजाला

मुख्यमंत्री भजनलाल पहुंचे थे घटनास्थल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हादसे की जानकारी मिलते ही रात में ही जैसलमेर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद वे जोधपुर जाकर घायलों से भी मिले और अधिकारियों को बेहतर इलाज और सहायता के निर्देश दिए।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed