सब्सक्राइब करें

जैसलमेर बस अग्निकांड: जोधपुर में एक और पीड़ित की मौत, मृतकों का आंकड़ा हुआ 24; मंत्री जोगाराम पहुंचे अस्पताल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 19 Oct 2025 03:46 PM IST
सार

Jaisalmer Bus Fire Accident: जैसलमेर बस आग हादसे में मृतकों की संख्या 24 पहुंच गई है। कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और इलाज पर संतोष जताया। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आह्वान करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
 

विज्ञापन
Jaisalmer Bus Fire Accident: Death Toll Rises to 24, Minister Jogaram Patel Visits Jodhpur News in Hindi
जैसलमेर बस आग हादसे में अब तक 24 लोगों की हुई मौत - फोटो : अमर उजाला

जैसलमेर बस आग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। वहीं, शनिवार को राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर प्रवास के दौरान महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने हादसे में घायल मरीजों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। मंत्री पटेल ने डॉक्टरों से घायलों की स्थिति और उपचार के बारे में जानकारी ली और इलाज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।


 
 

Trending Videos
Jaisalmer Bus Fire Accident: Death Toll Rises to 24, Minister Jogaram Patel Visits Jodhpur News in Hindi
मंत्री जोगाराम पटेल - फोटो : अमर उजाला

घायलों से मिले, परिजनों को दिलाया भरोसा
जोगाराम पटेल ने अस्पताल में भर्ती घायलों के परिजनों से भी बात की और सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद और भयावह था, लेकिन यह भविष्य के लिए एक चेतावनी भी है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं घटना की रात मौके पर पहुंचे थे और घायलों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Jaisalmer Bus Fire Accident: Death Toll Rises to 24, Minister Jogaram Patel Visits Jodhpur News in Hindi
बस हादसे में जले महिपाल सिंह की इलाज के दौरान शनिवार को हुई थी मौत - फोटो : अमर उजाला

पटेल ने कहा कि वे प्रशासनिक व्यस्तताओं के कारण देर से जोधपुर पहुंचे, लेकिन उन्होंने सभी मरीजों से मुलाकात की। जिन मरीजों को ज्यादा जलन है, उन्हें तकलीफ हो रही है, जबकि बाकी मरीज जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आर्थिक सहायता पैकेज जारी किया है और भविष्य में भी इन परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Jaipur News: एसओजी और दक्षिण पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 43 लाख रुपये की जाली मुद्रा बरामद
 

Jaisalmer Bus Fire Accident: Death Toll Rises to 24, Minister Jogaram Patel Visits Jodhpur News in Hindi
जैसलमेर बस अग्निकांड की जांच करने चित्तौड़गढ़ पहुंची पुलिस - फोटो : अमर उजाला

दीपावली पर स्वदेशी और आत्मनिर्भरता का दिया संदेश
पत्रकारों से बातचीत में जोगाराम पटेल ने दीपावली पर्व पर स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जैसे रावण रूपी अन्याय पर विजय प्राप्त की, वैसे ही आज हमें आत्मनिर्भरता की राह अपनाकर देश को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देश और प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
 

विज्ञापन
Jaisalmer Bus Fire Accident: Death Toll Rises to 24, Minister Jogaram Patel Visits Jodhpur News in Hindi
जैसलमेर बस हादसे को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत पहले ही कर चुके जांच की मांग - फोटो : अमर उजाला

'बाजारों में रौनक और खुशहाल दीपावली'
मंत्री पटेल ने कहा कि इस बार बाजारों में जबरदस्त रौनक है। उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आर्थिक राहत और जीएसटी में राहत के चलते आमजन, व्यापारी और खरीदार सभी खुश हैं। रोजमर्रा की वस्तुओं के सस्ते होने से आम परिवारों को बड़ी राहत मिली है, जिससे दीपावली की खरीदारी में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी नीतियों से आमजन का जीवन स्तर सुधरा है और व्यापारी वर्ग में उत्साह का माहौल है।

यह भी पढ़ें- Udaipur News: एआई से अश्लील फोटो बनाने वाला युवक गिरफ्तार, सवीना पुलिस ने 8 किलो गांजे के साथ दो तस्कर दबोचे

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed