सब्सक्राइब करें

जैसलमेर बस अग्निकांड: हादसे में झुलसे महिपाल की जोधपुर में मौत, देने गए थे एयरफोर्स का पेपर; अब 23 हुआ आंकड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 18 Oct 2025 10:15 PM IST
सार

Jaisalmer Bus Accident Update: जैसलमेर बस हादसे में घायल महिपाल सिंह ने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब तक मृतकों की संख्या 23 पहुंच गई है। हादसे में झुलसे कई लोग अब भी उपचाराधीन हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर है।
 

विज्ञापन
Rajasthan Bus Fire: Another youth burned in Jaisalmer bus accident dies in Jodhpur, 23 people dead so far
बस हादसे में जले महिपाल सिंह की इलाज के दौरान मौत - फोटो : अमर उजाला

जैसलमेर बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। शनिवार को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती घायल महिपाल सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह हादसे में 35 प्रतिशत तक झुलस गए थे और पिछले कई दिनों से बर्न यूनिट में उनका इलाज चल रहा था।


 

Trending Videos
Rajasthan Bus Fire: Another youth burned in Jaisalmer bus accident dies in Jodhpur, 23 people dead so far
जैसलमेर बस हादसे में हुई पहली एफआईआर - फोटो : अमर उजाला

35% तक झुलसे थे महिपाल सिंह, इलाज के दौरान तोड़ा दम
महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी ने बताया कि महिपाल सिंह की हालत गंभीर बनी हुई थी। उनका शरीर 35% तक जल चुका था, साथ ही उनकी श्वास नली में धुआं भर जाने से सांस लेने में दिक्कत थी। लगातार उपचार के बावजूद शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। महिपाल सिंह रामदेवरा के पास एका गांव के रहने वाले थे। वे एयरफोर्स का एग्जाम देने जैसलमेर गए थे और 14 अक्तूबर को हादसे का शिकार बनी बस में सवार थे।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Rajasthan Bus Fire: Another youth burned in Jaisalmer bus accident dies in Jodhpur, 23 people dead so far
दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू - फोटो : अमर उजाला

हादसे के समय महिपाल ने पिता को किया था फोन
परिवार के अनुसार, 14 अक्तूबर को बस में सवार होने के बाद महिपाल ने पिता को फोन कर बताया था कि वे बस में बैठ चुके हैं और उन्हें लेने की जरूरत नहीं है। कुछ देर बाद बस में अचानक धुआं फैलने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई। महिपाल ने बताया था कि बस में टीटी उनके पीछे की सीट पर बैठा था, तभी धुआं उठने लगा। कंडक्टर ने भागकर बस ड्राइवर से दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने शीशा तोड़कर बाहर छलांग लगाई। उसी दौरान महिपाल भी किसी तरह बस से कूद गए, लेकिन गंभीर रूप से झुलस गए।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर की दिवाली बनी ‘शक्ति’ का प्रतीक, चारदीवारी की सजावट ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित
 

Rajasthan Bus Fire: Another youth burned in Jaisalmer bus accident dies in Jodhpur, 23 people dead so far
धू-धू कर जलती बस - फोटो : अमर उजाला

मदद की जगह वीडियो बनाते रहे लोग
परिजनों ने बताया कि झुलसने के बावजूद महिपाल ने अपने पिता को फोन कर पूरी घटना बताई, लेकिन कुछ देर बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहे। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब उनके परिचितों ने परिवार को बताया कि यह महिपाल सिंह का ही वीडियो है।
 

विज्ञापन
Rajasthan Bus Fire: Another youth burned in Jaisalmer bus accident dies in Jodhpur, 23 people dead so far
जली हुई बस और आसपास खड़े स्थानीय तथा पुलिस - फोटो : अमर उजाला

कई लोग अब भी उपचाराधीन
जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में हादसे में घायल कई लोगों का इलाज जारी है। इनमें से चार मरीज आईसीयू में हैं, जबकि सात मरीजों को विशेष वार्ड में रखा गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार सभी घायलों की स्थिति पर निगरानी रख रही है।

यह भी पढ़ें- ‘तुम्हारे लड़के को हाथ-पैर तोड़कर मार डाला’: बर्थडे पार्टी में हत्या का खुलासा, 48 घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed