सिरोही जिले के माउंट आबू पर इंद्रदेव मेहरबान हैं। बीते 24 घंटों में माउंट आबू में सबसे अधिक 38 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और वातावरण में छाई धुंध के कारण मौसम अत्यंत मनमोहक हो गया है। पहाड़ियों ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है, वहीं प्राकृतिक नालों और झरनों में बहाव शुरू हो गया है, जिससे माउंट आबू की सुंदरता और भी निखर उठी है। मौसम में आए इस परिवर्तन के कारण न सिर्फ राजस्थान, बल्कि गुजरात समेत कई स्थानों से पर्यटक यहां का रुख कर रहे हैं।
Rajasthan Monsoon Update: बादलों में घिरा माउंट आबू, बीते 24 घंटों में 38 मिमी बारिश, पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 02 Jul 2025 09:05 AM IST
सार
राजस्थान में इन दिनों कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। राजस्थान का कश्मीर कहे जाने वाले माउंट आबू में हुई झमाझम बारिश के बाद यहां मौसम सुहावना हो गया है। इसी के चलते यहां पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ गई है।
विज्ञापन