हिमाचल के चंबा जिले की चुराह घाटी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। आधी रात को आई भीषण आपदा से लोगों ने भागकर जान बचाई। चुराह घाटी की मैहलवार धार में बादल फटने से मलवास नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिससे मलवास गांव में तीन घर बहने से तीन परिवार बेघर हो गए। तो आधा दर्जन अन्य घरों में दरारें आ गई हैं। आपदा से बचने के लिए लोगों ने यहां वहां भाग कर अपनी जान बचाई। जबकि मलवास गांव में लगी मक्की की फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई।
तस्वीरें: हिमाचल में बादल फटने से मकान बहे, चारों तरफ दिखा तबाही का खौफनाक मंजर
ब्यूरो/अमर उजाला, तीसा (चंबा)
Updated Sun, 17 Jul 2016 10:01 AM IST
विज्ञापन