{"_id":"692c7da203070480ff0b791c","slug":"khajjiar-witnesses-a-surge-of-tourists-over-the-weekend-chamba-news-c-88-1-ssml1004-167962-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: खज्जियार में वीकेंड पर उमड़ा पर्यटकों का हुजूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: खज्जियार में वीकेंड पर उमड़ा पर्यटकों का हुजूम
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:15 PM IST
विज्ञापन
चंबा के खज्जियार में चहल कदमी करते लोग।संवाद
विज्ञापन
खज्जियार (चंबा)। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खज्जियार वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार हो गया, जब रविवार को यहां पर्यटकों का भारी जमावड़ा देखने को मिला। इस दौरान स्थानीय होटलों में 70 फीसदी से अधिक ऑक्यूपेंसी रही, और पंजाब, दिल्ली, गुजरात सहित अन्य राज्यों से पर्यटक परिवारों के साथ खज्जियार पहुंचे।
रविवार को खज्जियार का झील मैदान पर्यटकों से भर गया, जिससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। भुट्टे बेचने वालों से लेकर पैराग्लाइडिंग करने वालों तक, सभी का कारोबार चमक उठा। जिन होटलों में पहले कमरे खाली थे, उनमें भी दो दिन के लिए बुकिंग बढ़ गई। यह दृश्य खज्जियार के स्थानीय निवासियों और कारोबारियों के लिए राहत लेकर आया।
स्थानीय कारोबारी हरीश कुमार, विशाल ठाकुर, संजय, सोनू, बबलू, नरेंद्र और धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि वीकेंड पर पर्यटन कारोबार अच्छा होता है, लेकिन सप्ताह के बाकी दिनों में खज्जियार शांत और वीरान रहता है। उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक खज्जियार और डलहौजी का रुख करते हैं, जिससे इस क्षेत्र की पर्यटन गतिविधियां बढ़ जाती हैं।
Trending Videos
रविवार को खज्जियार का झील मैदान पर्यटकों से भर गया, जिससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। भुट्टे बेचने वालों से लेकर पैराग्लाइडिंग करने वालों तक, सभी का कारोबार चमक उठा। जिन होटलों में पहले कमरे खाली थे, उनमें भी दो दिन के लिए बुकिंग बढ़ गई। यह दृश्य खज्जियार के स्थानीय निवासियों और कारोबारियों के लिए राहत लेकर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय कारोबारी हरीश कुमार, विशाल ठाकुर, संजय, सोनू, बबलू, नरेंद्र और धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि वीकेंड पर पर्यटन कारोबार अच्छा होता है, लेकिन सप्ताह के बाकी दिनों में खज्जियार शांत और वीरान रहता है। उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक खज्जियार और डलहौजी का रुख करते हैं, जिससे इस क्षेत्र की पर्यटन गतिविधियां बढ़ जाती हैं।