सब्सक्राइब करें

Himachal Snowfall: तीन महीने बाद आसमान से बरसी राहत, शिमला सहित इन पर्यटन स्थलों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 23 Jan 2026 04:24 PM IST
सार

Himachal Weather Snowfall Update Today : राजधानी शिमला सहित, मनाली, नारकंडा, कुफरी, चायल, डलहाैजी, कल्पा के साथ रिहायशी इलाकों में यह सीजन की पहली बर्फबारी है। देखें वीडियो और तस्वीरें...

विज्ञापन
Himachal Pradesh Weather Forecast: Snowfall in Shimla, Manali First Snow of the Season HP Mausam
शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी। - फोटो : अमर उजाला

करीब तीन महीने से सूखे जैसे हालात झेल रहे हिमाचल प्रदेश में आखिरकार आसमान से राहत बरसी है। राज्य में रात से बारिश-बर्फबारी हो रही है। प्रदेश की राजधानी शिमला सहित, मनाली, नारकंडा, कुफरी, चायल, डलहाैजी, कल्पा के साथ रिहायशी इलाकों में यह इस सीजन की पहली बर्फबारी है। शिमला, चंबा, कुल्लू व लाहाैल-स्पीति व किन्नाैर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही रात से ही तेज हवाएं चल रही हैं। शिमला में बर्फीले तूफान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हैं। ताजा बारिश-बर्फबारी से प्रदेश के किसान-बागवानों सहित पर्यटन कारोबारियों व सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज कई इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट है। बर्फबारी से कई इलाकों में सड़कें, बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। सोलन के बड़ोग, कसाैली के अलावा शिमला जिले के नेरवा जैसे कम ऊंचाई वाले इलाके में भी हल्की बर्फबारी हुई।




 

Trending Videos
Himachal Pradesh Weather Forecast: Snowfall in Shimla, Manali First Snow of the Season HP Mausam
शिमला में बर्फबारी का नजारा। - फोटो : अमर उजाला

शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी, शहर में यातायात ठप
पहाड़ी की रानी शिमला सहित जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जबकि अन्य क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। शिमला समेत कई स्थानों पर बर्फीला तूफान भी चल रहा है।  महीनों के सूखे के बाद हुई इस बर्फबारी से किसानों और बागवानों को बड़ी राहत मिली है। इस दाैरान रिज व मालरोड पर सैलानियों ने जमकर मस्ती की।

विज्ञापन
विज्ञापन
Himachal Pradesh Weather Forecast: Snowfall in Shimla, Manali First Snow of the Season HP Mausam
पैदल पहुंचे लोग। - फोटो : अमर उजाला

लोग ठंड में ठिठुरते पैदल अपने गंतव्य तक पहुंचे
ताजा बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला की ओर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। शिमला की लाइफ लाइन सर्कुलर रोड पर सुबह नाै बजे के बाद वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। लोग ठंड में ठिठुरते पैदल अपने गंतव्य तक पहुंचे।  चौपाल-देहा सड़क बंद हो गई हैं, जबकि कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। ढली से कुफरी सड़क पर भी आवाजाही बाधित है। जिला प्रशासन ने इन प्रभावित इलाकों में अनावश्यक आवाजाही न करने की सलाह जारी की है। शिमला के टाॅलैंड सहित अन्य इलाकों में गाड़िया बर्फ में फंस गईं। 
 

Himachal Pradesh Weather Forecast: Snowfall in Shimla, Manali First Snow of the Season HP Mausam
मनाली में भारी बर्फबारी। - फोटो : संवाद

मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटक झूमे
पर्यटन नगरी मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फ के फाहे गिरते देख सैलानी खुशी में झूम उठे। मनाली व आसपास के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण सड़कों की स्थिति वाहनों के आवागमन के लिए अनुकूल नहीं है। फिसलन एवं दृश्यता कम होने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।

विज्ञापन
Himachal Pradesh Weather Forecast: Snowfall in Shimla, Manali First Snow of the Season HP Mausam
मनाली का नजारा। - फोटो : संवाद

अनावश्यक यात्रा से बचें: पुलिस
पुलिस ने आम जनता व पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी से निवेदन किया जाता है कि अपने-अपने घरों या होटलों में ही रहकर बर्फबारी का आनंद लें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें। यदि किसी आपात स्थिति में यात्रा करना अत्यंत आवश्यक हो, तो केवलफोर-बाई फोर वाहनों का ही इस्तेमाल करें तथा अत्यधिक सावधानी बरतें। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आमजन से सहयोग की अपील की जाती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed