सब्सक्राइब करें

Himachal Weather: सिरमौर में तीन मंजिला मकान ढहा, होली मार्ग 12 घंटे रहा ठप, शिमला में कार पर गिरा पेड़

अमर उजाला नेटवर्क, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Mon, 23 Aug 2021 08:50 PM IST
विज्ञापन
Himachal Weather Forecast Update Today: Vehicles damaged due to landslides and trees, boulder fell on Kalka-Shimla highway, heavy rainfall alert again
हिमाचल में आज का मौसम: - फोटो : अमर उजाला

हिमाचल प्रदेश में रविवार रात को हुई बारिश से सिरमौर के नौहराधार गांव में तीन मंजिला पुराना मकान ढह गया है। गनीमत यह रही कि मकान में परिवार का कोई सदस्य नहीं रह रहा था। घर में रखे सामान का भी नुकसान हुआ है। उधर, शिमला के विकासनगर में पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई है। राजधानी में कई जगह भूस्खलन हुआ है।



चंबा-होली मार्ग पर गरोला के समीप रविवार रात करीब दो बजे पहाड़ दरक गया। सोमवार दोपहर दो बजे तक यातायात ठप रहा। यात्रियों को करीब 12 घंटे परेशानी हुई और सारी रात अपनी गाड़ियों में ही काटनी पड़ी। कालका-शिमला एनएच पांच पर सोमवार सुबह सात बजे फिर धर्मपुर के समीप सड़क पर पत्थर गिरे। भूस्खलन होता देख अचानक वाहनों की ब्रेक लगने से दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। 

Trending Videos
Himachal Weather Forecast Update Today: Vehicles damaged due to landslides and trees, boulder fell on Kalka-Shimla highway, heavy rainfall alert again
शिमला में कार पर गिरा पेड़। - फोटो : अमर उजाला

उधर, राजधानी शिमला में बारिश थमने के बावजूद सोमवार को भूस्खलन और पेड़ ढहने का सिलसिला जारी रहा। विकासनगर की हिमुडा कालोनी के पास सुबह करीब सात बजे देवदार का पेड़ सड़क किनारे खड़ी कार पर गिर गया। इससे कार का एक हिस्सा चकनाचूर हो गया।  स्थानीय पार्षद रचना भारद्वाज ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। विभाग ने दोपहर के समय पेड़ काटकर सड़क किनारे किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Himachal Weather Forecast Update Today: Vehicles damaged due to landslides and trees, boulder fell on Kalka-Shimla highway, heavy rainfall alert again
केल्टी में पेड़ उखड़ा। - फोटो : अमर उजाला

बताया जा रहा है कि कार मालिक रक्षाबंधन पर परिवार के साथ एक दिन पहले ही यहां अपने रिश्तेदार के घर आया था। गाड़ी सड़क किनारे पार्क थी। विभाग ने दोपहर के समय पेड़ काटकर सड़क किनारे किया। बताया जा रहा है कि कार मालिक रक्षाबंधन पर परिवार के साथ एक दिन पहले ही यहां अपने रिश्तेदार के घर आया था। गाड़ी सड़क किनारे पार्क थी। केल्टी में भी सड़क पर भूस्खलन होने के कारण सुबह यहां वनवे आवाजाही रही। 

Himachal Weather Forecast Update Today: Vehicles damaged due to landslides and trees, boulder fell on Kalka-Shimla highway, heavy rainfall alert again
कालका-शिमला हाईवे पर गिरे पत्थर। - फोटो : अमर उजाला

बारिश से नालागढ़ क्षेत्र में 47 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अभी तक जिले में बारिश से लोक निर्माण विभाग को 23.33 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को मौसम साफ रहा। नाहन में चार, ऊना में दो और हमीरपुर में 0.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। प्रदेश में मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई है।

विज्ञापन
Himachal Weather Forecast Update Today: Vehicles damaged due to landslides and trees, boulder fell on Kalka-Shimla highway, heavy rainfall alert again
चंबा में दरकी पहाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

राजधानी शिमला में सोमवार को दिन भर बादल छाए रहे। रविवार रात को गोहर में 33, भोरंज 30, बलद्वाड़ा 26, नगरोटा सूरियां 23, डलहौजी 18, देहरा गोपीपुर-पच्छाद 14, शिमला 13, तीसा 12, धर्मशाला-चंबा 10 और कांगड़ा में 9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। उधर, सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.4, भुंतर 33.1, बिलासपुर 32.5, नाहन-सुंदरनगर 31.8, हमीरपुर 31.6, कांगड़ा 31.7, चंबा 31.3, सोलन 30.5, धर्मशाला 28.4, केलांग 24.2, कल्पा 23.1, शिमला 22.6 और डलहौजी में 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed