हिमाचल प्रदेश में रविवार रात को हुई बारिश से सिरमौर के नौहराधार गांव में तीन मंजिला पुराना मकान ढह गया है। गनीमत यह रही कि मकान में परिवार का कोई सदस्य नहीं रह रहा था। घर में रखे सामान का भी नुकसान हुआ है। उधर, शिमला के विकासनगर में पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई है। राजधानी में कई जगह भूस्खलन हुआ है।
Himachal Weather: सिरमौर में तीन मंजिला मकान ढहा, होली मार्ग 12 घंटे रहा ठप, शिमला में कार पर गिरा पेड़
उधर, राजधानी शिमला में बारिश थमने के बावजूद सोमवार को भूस्खलन और पेड़ ढहने का सिलसिला जारी रहा। विकासनगर की हिमुडा कालोनी के पास सुबह करीब सात बजे देवदार का पेड़ सड़क किनारे खड़ी कार पर गिर गया। इससे कार का एक हिस्सा चकनाचूर हो गया। स्थानीय पार्षद रचना भारद्वाज ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। विभाग ने दोपहर के समय पेड़ काटकर सड़क किनारे किया।
बताया जा रहा है कि कार मालिक रक्षाबंधन पर परिवार के साथ एक दिन पहले ही यहां अपने रिश्तेदार के घर आया था। गाड़ी सड़क किनारे पार्क थी। विभाग ने दोपहर के समय पेड़ काटकर सड़क किनारे किया। बताया जा रहा है कि कार मालिक रक्षाबंधन पर परिवार के साथ एक दिन पहले ही यहां अपने रिश्तेदार के घर आया था। गाड़ी सड़क किनारे पार्क थी। केल्टी में भी सड़क पर भूस्खलन होने के कारण सुबह यहां वनवे आवाजाही रही।
बारिश से नालागढ़ क्षेत्र में 47 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अभी तक जिले में बारिश से लोक निर्माण विभाग को 23.33 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को मौसम साफ रहा। नाहन में चार, ऊना में दो और हमीरपुर में 0.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। प्रदेश में मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई है।
राजधानी शिमला में सोमवार को दिन भर बादल छाए रहे। रविवार रात को गोहर में 33, भोरंज 30, बलद्वाड़ा 26, नगरोटा सूरियां 23, डलहौजी 18, देहरा गोपीपुर-पच्छाद 14, शिमला 13, तीसा 12, धर्मशाला-चंबा 10 और कांगड़ा में 9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। उधर, सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.4, भुंतर 33.1, बिलासपुर 32.5, नाहन-सुंदरनगर 31.8, हमीरपुर 31.6, कांगड़ा 31.7, चंबा 31.3, सोलन 30.5, धर्मशाला 28.4, केलांग 24.2, कल्पा 23.1, शिमला 22.6 और डलहौजी में 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।