सब्सक्राइब करें

HP Snowfall: बर्फ से ढक गए मनाली, कुफरी सहित हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाके, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Wed, 28 Jan 2026 01:27 PM IST
सार

पर्यटन स्थल कुफरी, खज्जियार, शिमला, नारकंडा, मनाली बर्फ से लद गए हैं। बर्फ से ढके पहाड़ों का शानदार नजारा पर्यटकों को अपनी आकर्षित कर रहा है। तस्वीरों व वीडियो में देखें शानदार नजारा...

विज्ञापन
HP Snowfall pics: shimla, Manali, Kufri, and other high-altitude areas of covered in snow
खज्जियार में बिछी बर्फ की चादर। - फोटो : संवाद

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी के बाद बुधवार को धूप खिली। शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, किन्नाैर, सिरमाैर, कांगड़ा जिले के ऊपरी इलाकों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। मनाली में भारी बर्फबारी हुई है। वहीं शिमला शहर में भी रात को बर्फबारी हुई। पर्यटन स्थल कुफरी, खज्जियार, शिमला, नारकंडा, मनाली बर्फ से लद गए हैं। बर्फबारी से शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति और चंबा समेत अन्य जिलों में करीब 500 सड़कें अभी भी बाधित हैं। बर्फ से ढके पहाड़ों का शानदार नजारा पर्यटकों को अपनी आकर्षित कर रहा है। बर्फ के दीदार के लिए बड़ी संख्या में सैलानी, शिमला, मनाली, खज्जियार पहुंचे हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज भी राज्य के उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया गया है। बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। राज्य में सैकड़ों सड़कें बाधित हैं। कई इलाकों में शीतलहर फिर तेज हो गई है।

Trending Videos
HP Snowfall pics: shimla, Manali, Kufri, and other high-altitude areas of covered in snow
खज्जियार। - फोटो : संवाद

पर्यटन स्थल खज्जियार में बिछी बर्फ की चादर
  पर्यटन स्थल खज्जियार में बिछी बर्फ की सफेद चादर में बाहरी राज्यों से पहुंचे पर्यटकों ने जमकर अठखेलियां कीं। पर्यटक बर्फ में रोमांचित होकर खेलने समेत फिसलकर खूब मस्ती करते नजर आए। प्रकृति की गोद में स्थित पर्यटन स्थल खज्जियार में मुंबई, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात के पर्यटकों समेत स्थानीय लोग भी परिवार के साथ पहुंचकर बर्फ के दीदार करने पहुंचे।  वहीं खज्जियार से लक्कडमंडी मार्ग पर फिसल होने के कारण वाहन चालकों को वाया चंबा होकर ही अब खज्जियार का रुख करना पड़ रहा है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
HP Snowfall pics: shimla, Manali, Kufri, and other high-altitude areas of covered in snow
मनाली का नजारा। - फोटो : संवाद

जिला कुल्लू व लाहौल घाटी में लगातार करीब 12 से 15 घंटे तक बारिश व बर्फबारी हुई है। मंगलवार दोपहर बाद से शुरू हुई बर्फबारी का दौर बुधवार सुबह थमा। इससे पर्यटकों व स्थानीय लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। दोनों जिले में सैकडों सड़कें व ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। हालांकि, पर्यटकों व लोगों ने धूप खिलने से राहत की सांस ली है।

HP Snowfall pics: shimla, Manali, Kufri, and other high-altitude areas of covered in snow
मनाली। - फोटो : संवाद

वहीं बीआरओ, एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग ने मुख्य सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। मनाली में 60 सेंमी ताजा बर्फबारी हुई है। इस कारण सुबह मनाली से वापस जाने वाले सैलानी नहीं निकल पाए हैं। सोलंगनाला में 90, अटल टनल 120, रोहतांग दर्रा 150, जलोड़ी दर्रा 60 व केलांग में 30 सेंमी बर्फ दर्ज की गई है।

विज्ञापन
HP Snowfall pics: shimla, Manali, Kufri, and other high-altitude areas of covered in snow
सराज घाटी। - फोटो : संवाद

सराज घाटी एक बार फिर सफेद बर्फ की चादर से ढक गई है। मंगलवार से शुरू हुई बर्फबारी बुधवार सुबह चार बजे तक जारी रही। बगस्याड, थुनाग, जंजैहली, छतरी, गाड़ागुशैण, थाची, बागाचनोगी और चिऊणी चेत जैसे क्षेत्र बर्फ से ढक गए हैं। इस बर्फबारी से सराज घाटी का सड़क संपर्क शेष दुनिया से कट गया है। तापमान माइनस में पहुंच गया, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ गया। हालांकि, यह बर्फबारी किसानों और बागवानों के लिए वरदान साबित हुई है। जमीन में नमी बनी रहेगी, जो फसलों के लिए फायदेमंद है। खासकर सेब बहुल इलाकों जैसे जंजैहली, बगस्याड और संगलवाड़ा में बागानों को चिलिंग आवर्स पूरे होने की संभावना बढ़ गई है, जो सेब उत्पादन के लिए आवश्यक है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed