सब्सक्राइब करें

Shimla snowfall: बर्फबारी से पर्यटन कारोबार में आया उछाल, शिमला-कुफरी में उमड़े सैलानी, देखें तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Thu, 29 Jan 2026 12:27 PM IST
सार

 राजधानी शिमला में हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी के बाद एक बार फिर पर्यटन कारोबार में उछाल आया है।

विज्ञापन
4
Snowfall boosts tourism business; tourists flock to Shimla and Kufri. See pictures.
बर्फ से ढके कुफरी का नजारा। - फोटो : अमर उजाला

 हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी के बाद एक बार फिर पर्यटन कारोबार में उछाल आया है। जिले में मंगलवार रात को हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी के बाद देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला, कुफरी, नारकंडा पहुंच रहे हैं। रिज मैदान से चारों तरफ ऊंची पहाड़ियां बर्फ से लकदक हैं। इसके अलावा जाखू की पहाड़ी भी बर्फ भरी हुई है। हर रोज सैकड़ों सैलानी जाखू जाकर अठखेलियां कर रहे हैं। शिमला घूमने आए ज्यादातर सैलानी बिहार, गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र से हैं। वीकेंड से पहले ही शहर के होटलों में 60 से 70 फीसदी कमरे बुक हैं। वीकेंड तक यह संख्या 100 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है। गुरुवार को भी रिज मैदान और मालरोड पर सैलानियों की खूब चहल पहल देखने को मिली। इस दौरान छोटे बच्चे बर्फ के ढेरों के बीच में मस्ती करते हुए नजर आए।


 

Trending Videos
Snowfall boosts tourism business; tourists flock to Shimla and Kufri. See pictures.
शिमला के जाखू में पर्यटकों ने की मस्ती। - फोटो : अमर उजाला

स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि बर्फबारी से होटल व्यवसाय, टैक्सी सेवा, रेस्तरां और कपड़ा बाजार में अच्छी आमदनी हो रही है। लंबे समय बाद पर्यटन गतिविधियों में आई इस तेजी से स्थानीय लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। पर्यटन विभाग और प्रशासन ने सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं को मजबूत किया है।  पुलिस की ओर से फिसलन भरी सड़कों पर वाहन चलाने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Snowfall boosts tourism business; tourists flock to Shimla and Kufri. See pictures.
शिमला के रिज मैदान का खूबसूरत नजारा। - फोटो : अमर उजाला

बर्फ के दीदार के लिए गुरुवार को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। इससे यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। सैलानियों ने यहां स्कीइंग का भी आनंद लिया। साथ ही बर्फ में अठखेलियां कीं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है जिससे पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है।

3 - 3
Snowfall boosts tourism business; tourists flock to Shimla and Kufri. See pictures.
सैलानियों से भरा रिज, मालरोड। - फोटो : अमर उजाला

वीकेंड पर बढ़ेगी आक्यूपेंसी
 होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि हिमपात के बाद शहर में सैलानियों की संख्या बढ़ने से कारोबार ने गति पकड़ी है। वीकेंड पर होटलों में आक्यूपेंसी और बढ़ने की संभावना है। वहीं पुलिस का कहना है सुबह के वक्त सड़कों पर फिसलन ज्यादा होती है लिहाजा वाहन मी गति से चलाएं। इसके अलावा हो सके तो धूप निकलने के बाद भी ऐसी सड़कों पर निकलें। कि धीमी गति

विज्ञापन
Snowfall boosts tourism business; tourists flock to Shimla and Kufri. See pictures.
शहर का कार्टरोड। - फोटो : अमर उजाला

वहीं शिमला जिले में ताजा बर्फबारी के कारण सड़कें बहाल करने के काम में दिक्कत आ रही है। शिमला से रामपुर और हाटकोटी हाईवे को बुधवार देर शाम यातायात के लिए बहाल करने का दावा किया गया है। हालांकि इन हाईवे पर कई स्थानों पर फिसलन है जिससे गाड़ियां फंस रही हैं। जिले में करीब 100 सड़कें अभी भी बंद पड़ी हैं। लोक निर्माण विभाग ने ज्यादातर मुख्य सड़कों को बहाल कर दिया है लेकिन फिसलन के कारण गाड़ियां बर्फ में फंस रही हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed