हिमाचल प्रदेश में वीकेंड पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। त्योहारी सीजन शुरू होने से ठीक पहले वीकेंड पर हिल्स क्वीन शिमला, कुफरी, मशोबरा और नालदेहरा पर्यटन स्थल सैलानियों से पूरी तरह पैक हो गए। शनिवार को गांधी जयंती की छुट्टी के चलते भारी संख्या में बाहरी राज्यों से सैलानियों ने शिमला का रुख किया है। शहर के होटल और सभी पार्किंग शनिवार को फुल रहीं।
अगस्त के बाद कोरोना बंदिशें लगने और हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के चलते सैलानी बिलकुल कम हो गए थे। बीते दो वीकेंड से सैलानियों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई थी। शनिवार को धर्मशाला में 55 से 60 और कुल्लू-मनाली के होटलों में अभी 30 से 35 फीसदी ऑक्यूपेंसी पहुंची है। पर्यटन विकास निगम के शिमला स्थित होटल हॉलीडे होम के सभी कमरे बुक हो गए। रविवार के लिए भी शहर के होटलों में 70 से 80 फीसदी कमरे एडवांस बुक हैं।
2 of 8
शिमला में सैलानी।
- फोटो : अमर उजाला
शनिवार दोपहर एक बजे लिफ्ट के पास स्थित बहुमंजिला पार्किंग के सभी फ्लोर पैक हो गए। पार्किंग में जगह न मिलने पर टूरिस्टों ने मुख्य सड़क के किनारे ही गाड़ियां खड़ी करनी शुरू कर दी, जिससे ट्रैफिक जाम लगाना शुरू हो गया।
3 of 8
शिमला में पार्किंग पैक।
- फोटो : अमर उजाला
लिफ्ट से एक ओर ओल्ड बस स्टैंड और दूसरी ओर बैम्लोई तक वाहनों की कतारें लग गईं। शनिवार को रिज मैदान और मालरोड पर सैलानियों का तांता लगा रहा। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार गोपाल अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय बाद वीकेंड पर शिमला के होटलों में 100 फीसदी आक्यूपेंसी पहुंची है।
4 of 8
शिमला में उमड़े सैलानी।
- फोटो : अमर उजाला
होटल हॉलीडे होम 100 फीसदी पैक : नंदलाल
पर्यटन विकास निगम के डीजीएम नंदलाल शर्मा ने बताया कि शनिवार को होटल हॉलीडे होम में 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही। लंबे समय बाद वीकेंड पर शिमला में भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हैं।
5 of 8
शिमला का रिज।
- फोटो : अमर उजाला
दो दिन में 19500 पर्यटकों ने किया लिफ्ट का इस्तेमाल
शुक्रवार और शनिवार को करीब 19500 पर्यटकों ने शिमला के सर्कुलर रोड से मालरोड पहुंचने के लिए पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट का इस्तेमाल किया। लिफ्ट के बाहर सैलानियों की कतारें लगी रहीं।