{"_id":"5c52af6bbdec225334437921","slug":"10-motivational-quotes-on-overcome-for-fear","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जानें किसे लगता है सबसे ज्यादा डर और कैसे पाएं इस पर काबू","category":{"title":"Metaphysical","title_hn":"परामनोविज्ञान","slug":"metaphysical-parasychology"}}
जानें किसे लगता है सबसे ज्यादा डर और कैसे पाएं इस पर काबू
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: Madhukar Mishra
Updated Thu, 31 Jan 2019 02:17 PM IST
विज्ञापन
डर
जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं जो किसी चीज से कभी डरा न हो। जीवन में कभी न कभी हमें डर (fear) का सामना करना पड़ता है। फिर चाहे वह अनजाना डर (fear) हो या जाना पहचाना। लेकिन जब यह डर (fear) हम पर हावी होने लगता है तो हमारे लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं। ऐसे में जब तक आपके मन से यह डर (fear) नहीं निकल जाता, तब तक आपके लिए कोई काम करना मुश्किल हो जाता है। जीवन से डर (fear) को दूर भगाने या फिर उस पर काबू पाने के लिए पढ़ें ये प्रेरणादायी विचार —
Trending Videos
fear
तब तक ही भय से डरना चाहिए जब तक वह पास नही आता परंतु भय को अपने निकट आता हुआ देखकर प्रहार करके उसे नष्ट करना ही उचित है।
— चाणक्य
— चाणक्य
विज्ञापन
विज्ञापन
fear
अगर आज हम अपने डर पे काबू नहीं पा लेते हैं तो कल हमारा डर हम पर काबू पा लेगा।
— अज्ञात
— अज्ञात
fear
जिस मनुष्य को अपने मनुष्यत्व का भान है, वह ईश्वर के सिवा और किसी से नहीं डरता है।
—महात्मा गांधी
—महात्मा गांधी
विज्ञापन
fear
जिंदगी में तब तक नहीं डरना चाहिए, जब तक आपको लोग न समझ पाएं लेकिन आपको तब जरूर डरना चाहिए, जब आप खुद को ही न समझ पाएं।
—अज्ञात
—अज्ञात

कमेंट
कमेंट X