सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Akshaya Navami 2025: कब है अक्षय नवमी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और योग

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Sun, 05 Oct 2025 08:44 PM IST
सार

Akshaya Navami Shubh Muhurat: अक्षय नवमी 2025 में आंवले के पेड़ के नीचे लक्ष्मी नारायण की पूजा और व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन व्रत रखने से सुख-समृद्धि और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।

 

विज्ञापन
Akshaya Navami 2025 Kab Hai Date Shubh Muhurat Puja Vidhi and Significance in Hindi
akshay navami 2025 - फोटो : amar ujala

Akshaya Navami Puja Vidhi: अक्षय नवमी हिंदू धर्म में एक अत्यंत पुण्यदायी और शुभ तिथि मानी जाती है, जो हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाई जाती है। इस दिन का विशेष महत्व आंवला वृक्ष से जुड़ा है, जिसे दिव्य और औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर लक्ष्मी नारायण जी की पूजा की जाती है और वहीं भोजन पकाकर सबसे पहले भगवान विष्णु और शिवजी को भोग अर्पित किया जाता है। यह परंपरा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि प्रकृति के प्रति सम्मान और श्रद्धा भी दर्शाती है।


Weekly Love Rashifal: इस सप्ताह इन तीन राशियों के प्रेम जीवन में रहेंगे उतर चढ़ाव, पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल
अक्षय नवमी के दिन श्रद्धालु पूरे दिन व्रत रखते हैं और शाम को पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण करते हैं। मान्यता है कि इस दिन व्रत कर लक्ष्मी नारायण जी की विधिपूर्वक पूजा करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। यह दिन विशेष रूप से महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण होता है, जो परिवार की खुशहाली और कल्याण की कामना से संध्याकाल तक उपवास रखती हैं। अब आइए जानें कि साल 2025 में अक्षय नवमी कब है, और इस दिन कौन से शुभ योग बन रहे हैं।
Venus Transit 2025: 09 अक्तूबर को शुक्र का राशि परिवर्तन, जानिए मेष राशि वालों पर कैसा होगा असर

Trending Videos
Akshaya Navami 2025 Kab Hai Date Shubh Muhurat Puja Vidhi and Significance in Hindi
अक्षय नवमी शुभ मुहूर्त - फोटो : Adobe stock

अक्षय नवमी शुभ मुहूर्त
अक्षय नवमी का पर्व इस बार 31 अक्तूबर 2025 (शुक्रवार) को मनाया जाएगा। हालांकि नवमी तिथि की शुरुआत 30 अक्तूबर को प्रातः 10:06 बजे होगी और समापन 31 अक्तूबर को प्रातः 10:03 बजे पर होगा। चूंकि 31 तारीख को उदयातिथि है, इसलिए शास्त्रों के अनुसार इसी दिन व्रत और पूजा का विधान माना गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Akshaya Navami 2025 Kab Hai Date Shubh Muhurat Puja Vidhi and Significance in Hindi
अक्षय नवमी के शुभ योग - फोटो : adobe

अक्षय नवमी के शुभ योग
इस अक्षय नवमी पर कई दुर्लभ और पुण्यकारी योग बन रहे हैं। सबसे पहले वृद्धि योग बन रहा है, जो 31 अक्तूबर की प्रातः 6:17 बजे शुरू होगा और रात भर प्रभावी रहेगा। यह योग समृद्धि और उन्नति देने वाला माना जाता है। इसके साथ ही पूरे दिन रवि योग का भी संयोग रहेगा, जिसमें किए गए कार्य सफल होते हैं और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। प्रातः 10:03 बजे तक शिववास योग भी रहेगा, जो पूजा-पाठ और शुभ कार्यों के लिए बेहद फलदायी होता है।

Akshaya Navami 2025 Kab Hai Date Shubh Muhurat Puja Vidhi and Significance in Hindi
करण एवं नक्षत्र इस दिन दो विशेष नक्षत्रों धनि - फोटो : adobe stock

करण एवं नक्षत्र
इस दिन दो विशेष नक्षत्रों धनिष्ठा और शतभिषा का संयोग बन रहा है, जो शांति और समृद्धि के प्रतीक माने जाते हैं। इसके अलावा, दो शुभ करण कौलव और तैतिल भी इस दिन उपस्थित रहेंगे। इन योग में लक्ष्मी नारायण की पूजा करने से जीवन में सुख, सौभाग्य और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

विज्ञापन
Akshaya Navami 2025 Kab Hai Date Shubh Muhurat Puja Vidhi and Significance in Hindi
सबसे पहले भगवान विष्णु व शिवजी को भोग लगाएं। - फोटो : freepik

अक्षय नवमी पूजा विधि

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। फिर व्रत रखने का संकल्प लें।
  • पूजाघर की सफाई करें और वहां माता लक्ष्मी व भगवान विष्णु की पूजा करें।
  • शाम के समय दोबारा स्नान करें, क्योंकि मुख्य पूजा संध्या में की जाती है।
  • आंवले के पेड़ के नीचे साफ-सफाई करें और पूजा की सभी सामग्री वहीं रखें।
  • हल्दी, चावल, कुमकुम, फूल, जल आदि से आंवले के वृक्ष की विधिपूर्वक पूजा करें।
  • पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और 7 बार परिक्रमा (प्रदक्षिणा) करें।
  • वहीं पेड़ के नीचे भोजन पकाएं, और सबसे पहले भगवान विष्णु व शिवजी को भोग लगाएं।
  • भोग लगाने के बाद वहीं बैठकर भोजन (प्रसाद) ग्रहण करें।


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed