Basant Panchami Puja Samagri: वसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष ज्ञान और विद्या के प्रतीक देवी मां सरस्वती को समर्पित होकर बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण होता है जो शिक्षा, कला और बुद्धि के क्षेत्र में प्रगति चाहते हैं। ऐसा माना जाता है कि मां सरस्वती की पूजा करने से जीवन में बुद्धि, वाणी की स्पष्टता और सभी प्रकार के विघ्नों से मुक्ति मिलती है। इसलिए यह दिन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से बल्कि मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत शुभ माना जाता है।
{"_id":"6971e503a9a550920b039622","slug":"basant-panchami-2026-puja-samagri-list-in-hindi-vasant-panchami-saraswati-puja-vidhi-2026-01-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Basant Panchami Pujan Samagri List: जानें वसंत पंचमी पूजा की पूरी लिस्ट, मिलेगा ज्ञान और समृद्धि का वरदान","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
Basant Panchami Pujan Samagri List: जानें वसंत पंचमी पूजा की पूरी लिस्ट, मिलेगा ज्ञान और समृद्धि का वरदान
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Thu, 22 Jan 2026 03:09 PM IST
सार
वसंत पंचमी का महत्व ज्ञान और विद्या से जुड़ा है। यह दिन मां सरस्वती की आराधना और पूजा के लिए आदर्श है। पूजा करने से मानसिक विकास और बुद्धि में वृद्धि होती है। इस अवसर पर सभी सामग्री का सही तरीके से प्रयोग करना आवश्यक है, जिससे माता का आशीर्वाद पूरे वर्ष बना रहे।
विज्ञापन
वसंत पंचमी पूजन सामग्री लिस्ट
- फोटो : amar ujala
Trending Videos
saraswati puja 2026
- फोटो : amar ujala
सरस्वती पूजा सामग्री
मूर्ति या तस्वीर
- मां सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर जरूरी है।
- कोशिश करें कि मूर्ति में मां वीणा धारण किए हुए और हंस पर विराजमान हों।
- मूर्ति को सीधे जमीन पर न रखें, किसी ऊंचे स्थान पर रखने के लिए चौकी का इस्तेमाल करें।
- चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कलश स्थापना के लिए सामग्री
- फोटो : Adobe
कलश स्थापना के लिए सामग्री
- मिट्टी का कलश लें, इसे ब्रह्मांड का प्रतीक माना जाता है।
- कलश में जल भरकर पूजा स्थल पर रखें।
- कलश के मुख को आम के पत्तों से सजाएं।
- कलश के ऊपर नारियल रखें (श्रीफल सुख-समृद्धि का प्रतीक)।
- कलश और नारियल को बांधने के लिए मौली का इस्तेमाल करें।
पीला चंदन और केसर मां को तिलक लगाने के लिए।
- फोटो : adobestock
तिलक और पूजन सामग्री
- पीला चंदन और केसर मां को तिलक लगाने के लिए।
- साबुत चावल हल्दी में रंगकर अक्षत तैयार करें।
- हल्दी का उपयोग ज्ञान और पवित्रता के लिए।
- पीले गेंदे के फूल या सरसों के फूल मां को प्रिय।
- धूप और अगरबत्ती पूजा में जरूरी।
- घी का दीपक मां के सामने जलाएं।
विज्ञापन
भोग के लिए सामग्री
- फोटो : Adobe stock
भोग के लिए सामग्री
- पीली बूंदी या बेसन के लड्डू।
- केसर और मेवे डालकर बनाए गए मीठे चावल।
- बसंत पंचमी पर बेर का विशेष महत्व, इसे भी भोग में रखें।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।