
Diwali Par Karein Maa Lakshmi aur Ganpati ki Aarti: आज देश भर में धूमधाम से दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है। दीपों की यह पावन रात पूरे भारतवर्ष को रोशनी से सराबोर कर देती है। हिंदू धर्म में दिवाली का विशेष महत्व है, क्योंकि यह दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर की आराधना का होता है। मान्यता है कि विधिपूर्वक पूजन करने से जीवन में सुख-समृद्धि, बुद्धि और धन का आगमन होता है। घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और नकारात्मकता दूर होती है।
Diwali 2025: प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजन क्यों होता है विशेष फलदायी? जानें पूजा का सही मुहूर्त
दिवाली की पूजा तब तक पूर्ण नहीं मानी जाती जब तक अंत में आरती न की जाए। आरती से न केवल पूजा का समापन होता है, बल्कि यह भक्त और भगवान के बीच एक आत्मिक संबंध भी स्थापित करती है। इस दिन मां लक्ष्मी और श्री गणेश जी की आरती का विशेष महत्व होता है। यहां हम आपके लिए दिवाली पूजन हेतु लक्ष्मी जी की ‘ॐ जय लक्ष्मी माता’ और गणेश जी की ‘जय गणेश, जय गणेश देवा’ जैसी प्रसिद्ध आरतियां प्रस्तुत कर रहे हैं।
Diwali 2025: दिवाली पर पुराने दीपक दोबारा जलाना शुभ होता है या अशुभ? जानिए क्या कहते हैं शास्त्र
कमेंट
कमेंट X