Karwa Chauth Wishes 2024: करवा चौथ का त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस बार 20 अक्तूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र, तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। व्रत की शुरुआत हमेशा सरगी खाने से की जाती है, जो सूर्योदय से लगभग 2 घंटे पहले तक खाई जाती है। बता दें सरगी एक पारंपरिक भोजन है, जो करवा चौथ से एक दिन पहले सास अपनी बहुओं को देती हैं। इसके बाद महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं, जिसका पारण चांद निकलने के बाद किया जाता है।
Karwa Chauth Wishes 2024: करवा चौथ पर जीवनसाथी को इन संदेशों से दें शुभकामनाएं, रिश्तों में बढ़ेगा प्यार
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi: करवा चौथ का त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस बार 20 अक्तूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है।
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
करवा चौथ का ये त्योहार,
आए और लाए खुशियां हजार,
यही है हमारी दुआ,
आप हर बार मनाएं यह त्योहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
धन्य वह देवी जो पति सुख हेतु करवा चौथ का व्रत पावे
धन्य वह पति जो देवी रूप ऐसी पत्नी पावे,
धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
चांद में दिखती है पिया मुझे आपकी सूरत
चांद संग चांदनी सी है, मुझे आपकी जरूरत।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

कमेंट
कमेंट X