सब्सक्राइब करें

Pitru Paksha 2019: जानें पितृदोष को दूर करने के उपाय

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रशांत राय Updated Fri, 13 Sep 2019 04:52 PM IST
विज्ञापन
Pitru Paksha 2019: know about remedies of pitru dosh in hindi

इस साल श्राद्ध की शुरुआत 13 सितंबर से हो रही है। पितृ पक्ष भाद्रपद की शुक्ल चतुर्दशी से आरम्भ होकर आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि तक चलेगा। इन दिनों पितरों को तर्पण दिया जाता है। हर साल इस तिथि को हमारे पितर धरती पर आते हैं और उनकी सेवा की जाती है। ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक कुंडली के नवम भाव को पूर्वजों का स्थान माना जाता है। वहीं नवग्रह में सूर्य स्पष्ट रूप से पूर्वजों के प्रतीक माने जाते हैं। किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य को बुरे ग्रहों के साथ स्थित होने से या फिर अगर बुरे ग्रहों की दृष्टि से दोष लगता है तो पितृदोष कहलाता है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि पितृदोष कैसे प्रभाव डालता है। 

Trending Videos
Pitru Paksha 2019: know about remedies of pitru dosh in hindi

गरुड़ पुराण के मुताबिक परिवार में किसी की भी अकाल मृत्यु हो जाए तो ऐसी व्यक्ति की आत्मा को मुक्ति नहीं मिलती है। और उनकी आत्मा मृत्य लोक में भटकने लगती है। ऐसा होने पर परविार के सदस्यों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शास्त्रों में यह बताया गया है कि जिन परिवार के लोग पितरों की पूजा और श्राद्ध नहीं करते हैं, उन्हें भी पितृदोष लगता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Pitru Paksha 2019: know about remedies of pitru dosh in hindi
- फोटो : SELF

पीपल के पेड़ को पूर्वजों का निवास स्थान माना जाता है। इसलिए पीपल के पेड़ को काटने या फिर उसके नीचे अशुद्धि ना फैलाएं। इससे पितृदोष लगता है। पिता या मां की मृत्यु के बाद जो कोई भी जीवित हों उनका अनादर नहीं करना चाहिए। इनके अनादर से मर चुके व्यक्ति की आत्मा अशांत रहती है। घर में लगातार पैसे की कमी रहना, पैसे का नुकसान होना, परिवार में झगड़ा होना, घर में किसी न किसी का बीमार रहने जैसी समस्या लगातार बनी हुई है तो आपको पितृ शांति का उपाय करना चाहिए। 

Pitru Paksha 2019: know about remedies of pitru dosh in hindi

पितृदोष को दूर करने के लिए किसी भी अमावस्या, पूर्णिमा या पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म किया जा सकता है। ऐसा करने से पितृ तृप्त होकर हमें आगे बढ़ने का आशीर्वाद देते हैं और सफलता के लिए आसान रास्ता बनाते हैं। पितृ पक्ष के दौरान गाय की सेवा करें। इसके लिए किसी भी गरीब व्यक्ति की गाय की एक साल तक सेवा करने का संकल्प लें। चिंड़ियों को बाजरे के दाने डालें और कौवों को भी रोटी डालें। 

विज्ञापन
Pitru Paksha 2019: know about remedies of pitru dosh in hindi

हर अमावस्या को किसी मंदिर में रसोई का राशन या फिर दूध का दान करें। गाय को हरा चारा डालें। गरीब व्यक्ति को वस्त्रों का दान करें। इसके अलावा प्रतिदिन स्नान करके ही भोजन पकाएं और सबसे पहले गाय के लिए रोटी निकालकर उस पर गुड़ रखकर खिलाएं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed