Pitru Paksha 2024: पितरों को प्रसन्न करने के लिए अश्विन माह को सबसे खास माना जाता है। इस माह के कृष्ण पक्ष के सभी दिन पूर्वजों के सम्मान को समर्पित है। इस अवधी में पितरों की आत्म शांति और मान-सम्मान के लिए तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान आदि किया जाता है। इससे वंशों पर उनकी कृपा बनी रहती हैं।
Pitru Paksha 2024: इन पांच खास उपायों से करें पितरों को प्रसन्न, जीवन की हर कठनाइयां करेंगे दूर
पीपल के पेड़ की पूजा
श्राद्ध के दिनों में रोजाना दोपहर के समय पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान पीपल पर गंगाजल में काले तिल, दूध, अक्षत और फूल अर्पित करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।
रुद्राक्ष धारण करें
हिंदू धर्म में पितृ दोष के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए श्राद्ध के दिनों को बहुत खास माना जाता है। इस दौरान पितृ दोष से बचने और उनके आशीर्वाद के लिए पांच मुखी, सात मुखी, आठ मुखी और बारह मुखी रुद्राक्ष एक साथ धारण करें। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं, और वंशों पर उनकी कृपा बनी रहती है।
पूर्वजों की तस्वीर
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में पूर्वजों की मुस्कुराती हुई तस्वीर लगाने से वह प्रसन्न होते हैं। इस दौरान तस्वीर को घर के दक्षिण पश्चिम दीवार या कोने में लगाना चाहिए। ऐसा करना शुभ होता है। वहीं शाम में समय घर में दीपक जलाएं। इस दीपक को घर की दक्षिण दिशा में रखें। इससे भी पितृ दोष समाप्त होता है।
गाय को रोटी
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रोजाना गाय को रोटी खिलाने से व्यक्ति के मनोकामना पूरी होती हैं। ऐसे में पितृपक्ष के दिनों में गाय को रोटी खिलाने का महत्व अधिक बढ़ जाता है। मान्यता है कि श्राद्ध के दिनो में पहली रोटी गाय को खिलाने से सभी देवी देवताओं की कृपा बनी रहती है। साथ ही पितर भी तृप्त होते हैं।

कमेंट
कमेंट X