Sawan 2025: आमतौर पर रोजाना घरों में महादेव की पूजा की जाती हैं। इससे न केवल जीवन में शांति बल्कि सुख-समृद्धि और सकारात्मकता भी आती हैं। परंतु सावन माह में की गई पूजा का विशेष महत्व होता है। शास्त्रों के मुताबिक यह भोलेनाथ का प्रिय माह है। इस समय की गई पूजा-अर्चना और उपवास का साधक को कई गुना फल प्राप्त होता है। यही नहीं सावन हिंदू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण महीना भी है जिसका इंतजार सभी को साल भर रहता है। इसकी शुरुआत होते ही देशभर में कांवड़ यात्रा निकाली जाती हैं और जगह-जगह पंडाल लगाकर भोलेनाथ की भव्य पूजा का आयोजन होता है।
{"_id":"6867c6f8f24f3956540184b2","slug":"sawan-2025-date-shubh-yog-and-upay-for-mahadev-blessings-upay-2025-07-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sawan 2025: पूरे सावन करें बस ये एक काम, महाकाल की बरसेगी विशेष कृपा","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
Sawan 2025: पूरे सावन करें बस ये एक काम, महाकाल की बरसेगी विशेष कृपा
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा कुमारी
Updated Fri, 04 Jul 2025 06:02 PM IST
सार
Sawan 2025: आमतौर पर रोजाना घरों में महादेव की पूजा की जाती हैं। इससे न केवल जीवन में शांति बल्कि सुख-समृद्धि और सकारात्मकता भी आती हैं। परंतु सावन माह में की गई पूजा का विशेष महत्व होता है।
विज्ञापन
sawan 2025
- फोटो : adobe stock
Trending Videos
sawan 2025
- फोटो : अमर उजाला
शिव जी के 108 नाम
- ॐ भोलेनाथ नमः
- ॐ कैलाश पति नमः
- ॐ भूतनाथ नमः
- ॐ नंदराज नमः
- ॐ नन्दी की सवारी नमः
- ॐ ज्योतिलिंग नमः
- ॐ महाकाल नमः
- ॐ रुद्रनाथ नमः
- ॐ भीमशंकर नमः
- ॐ नटराज नमः
विज्ञापन
विज्ञापन
sawan 2025
- फोटो : adobe
- ॐ प्रलेयन्कार नमः
- ॐ चंद्रमोली नमः
- ॐ डमरूधारी नमः
- ॐ चंद्रधारी नमः
- ॐ मलिकार्जुन नमः
- ॐ भीमेश्वर नमः
- ॐ विषधारी नमः
- ॐ बम भोले नमः
- ॐ ओंकार स्वामी नमः
- ॐ ओंकारेश्वर नमः
- ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
sawan 2025
- फोटो : adobe
- ॐ विश्वनाथ नमः
- ॐ अनादिदेव नमः
- ॐ उमापति नमः
- ॐ गोरापति नमः
- ॐ गणपिता नमः
- ॐ भोले बाबा नमः
- ॐ शिवजी नमः
- ॐ शम्भु नमः
- ॐ नीलकंठ नमः
- ॐ महाकालेश्वर नमः
- ॐ त्रिपुरारी नमः
- ॐ त्रिलोकनाथ नमः
- ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
- ॐ बर्फानी बाबा नमः
विज्ञापन
sawan 2025
- फोटो : freepik
- ॐ जगतपिता नमः
- ॐ मृत्युन्जन नमः
- ॐ नागधारी नमः
- ॐ रामेश्वर नमः
- ॐ लंकेश्वर नमः
- ॐ अमरनाथ नमः
- ॐ केदारनाथ नमः
- ॐ मंगलेश्वर नमः
- ॐ अर्धनारीश्वर नमः
- ॐ नागार्जुन नमः
- ॐ जटाधारी नमः
- ॐ नीलेश्वर नमः
- ॐ गलसर्पमाला नमः
- ॐ दीनानाथ नमः
- ॐ सोमनाथ नमः

कमेंट
कमेंट X