Shardiya Navratri 2024 Date: 3 अक्तूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 11 अक्तूबर 2024 को नवमी के दिन होगा। वहीं 12 अक्तूबर को विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा। ये नौ दिनों की अवधी माता रानी की पूजा अर्चना को पूरी तरह से समर्पित है। इस दौरान देवी दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है, जिनमें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, और सिद्धिदात्री माता का नाम शामिल है।
Shardiya Navratri 2024: इस बार पालकी में सवार होकर आएंगी माता रानी, इन पांच बातों का रखना होगा ध्यान
स्वच्छता का ध्यान
शारदीय नवरात्रि के दिनों में घर के कौने-कौने की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान कही भी धूल व गंदगी को इकट्ठा न होने दें। मान्यता है कि जिस घर में गंदगी होती हैं, वहां धन की देवी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। इसलिए स्वच्छता का खास ध्यान रखें।
घर को खाली न छोड़े
यदि आप नवरात्रि में कलश स्थापना के साथ-साथ अखंड ज्योत जा रहे हैं, तो भूलकर भी घर को खाली ना छोड़ें। इस दौरान घर में किसी न किसी सदस्य का मौजूद होना बेहद जरूरी होता है।
इस बात का रखें ध्यान
शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के दिनों में बाल और दाढ़ी नहीं कटवानी चाहिए। इस दौरान नाखून भी न काटे। ऐसा करने से आपको अशुभ परिणामों की प्राप्ति हो सकती हैं।
सात्विक भोजन
नवरात्रि के दिनों में सात्विक भोजन का सेवन करना चाहिए। इस दौरान घर में लहसुन-प्याज का उपयोग न करें। साथ ही परिवार में भी किसी को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

कमेंट
कमेंट X