{"_id":"5d0da9558ebc3e38aa36e15d","slug":"rye-mustard-seeds-remedies-is-good-will-give-you-protection-from-evil-eye","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"राई का टोटके : इस उपाय को करने से संवर जाती है किस्मत, दूर हो जाता है दुर्भाग्य","category":{"title":"Metaphysical","title_hn":"परामनोविज्ञान","slug":"metaphysical-parasychology"}}
राई का टोटके : इस उपाय को करने से संवर जाती है किस्मत, दूर हो जाता है दुर्भाग्य
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: कशिश मिश्रा
Updated Wed, 10 Jul 2019 08:03 AM IST
क्या आपको पता है कि भोजन में स्वाद बढ़ाने वाली राई का इस्तेमाल आपको बुरी नजर से भी बचाता है? अगर अभी तक आपको यह बात नहीं पता है, तो हम बताते हैं राई का इस्तेमाल कर आप कैसे बुरी नजर से बच सकते हैं।
Trending Videos
2 of 5
राई के अचूक उपाय
अगर आपके परिवार में किसी को बुरी नजर लग गई है, तो इसके लिए आप राई का इस्तेमाल कर नजर उतार सकते हैं। इसके लिए आप 7 दाने राई के लें, सात साबुत लाल मिर्च और सात नमक की डली। अब आप इन तीनों चीजों को से पीड़ित के सिर के उपर से सात बार फेरें और फिर इन्हें जलती आग में डाल दें। आग के लिए देसी आम की लकड़ी का इस्तेमाल करें। बस यह उपाय करते हुए इस बात का ख्याल रखना कि यह सारा काम बाएं हाथ से होगा और कोई भी इस बीच नजर उतारने वाले शख्स को न टोके।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
राई के अचूक उपाय
अगर आपके बनते कामों में रूकावट आ जाती है तो इस बाधा से पार पाने के लिए आप गुरुवार के दिन राई का दान करें। ऐसा करना शुभ माना जाता है। इस उपाय से जल्द ही आपकी बाधाएं दूर हो जाएंगी और सभी काम बन जाएंगे।
4 of 5
राई के अचूक उपाय
अगर दुर्भाग्य निरंतर आपका पीछा करता रहता है तो इसके लिए भी आप राई का इस्तेमाल कर इसे सौभाग्य में बदल सकते हैं। इसके लिए एक घड़े में पानी भरें और उसमें कुछ राई के पत्ते डाल दें। इस शुद्ध जल से जो व्यक्ति स्नान करेगा, उसका दुर्भाग्य दूर हो जाएगा।
विज्ञापन
5 of 5
राई के अचूक उपाय
अगर परिवार के किसी को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है या फिर बहुत चिड़चिड़ापन रहता हो, तो इसके लिए भी राई आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए आपको उस शख्स के सिर के ऊपर से राई और मिर्ची को सात बार फेर दें। कुछ समय में आपको उनके स्वभाव में बदलाव दिखने लगेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X