{"_id":"5b3f529e4f1c1b90288b4f07","slug":"rye-mustard-seeds-remedies-will-give-you-protection-from-evil-eye","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"राई के टोटके में होती है ये जादुई शक्ति, जल्द दिखने लगता है इसका असर","category":{"title":"Metaphysical","title_hn":"परामनोविज्ञान","slug":"metaphysical-parasychology"}}
राई के टोटके में होती है ये जादुई शक्ति, जल्द दिखने लगता है इसका असर
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 07 Jul 2018 09:32 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
rye mustard seed
Link Copied
खाना बनाने के लिए तो राई का इस्तेमाल आप बहुत करते होंगे पर क्या आप जानते हैं कि तंत्र में इसे विशेष स्थान दिया गया है। राई का इस्तेमाल टोटके के तौर पर करके आप कई परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं राई से होने वाले चमत्कारी टोटके जो आपके जीवन की दिशा बदल देंगे।
Trending Videos
2 of 5
lal mirch
अगर आपके परिवार में किसी को बुरी नजर लग गई है तो इसके लिए आप राई का इस्तेमाल कर नजर उतार सकते हैं। इसके लिए आप 7 दाने राई के लें, सात साबुत लाल मिर्च और सात नमक की डली। अब आप इन तीनों चीजों को से पीडित के सिर के उपर से सात बार फेरे और फिर इन्हें जलती आग में डाल दें। आग के लिए देसी आम की लकड़ी का इस्तेमाल करें। बस यह उपाय करते हुए इस बात का ख्याल रखना कि यह सारा काम बाएं हाथ से होगा और कोई भी इस बीच नजर उतारने वाले शख्स को न टोके।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
rye daan
अगर आपके बनते कामों में रूकावट आ जाती है इसके लिए आप गुरुवार के दिन राई का दान करें। ऐसा करना शुभ माना जाता है। आपके फंसे कम बन जाएंगे।
4 of 5
earthen pot
अगर दुर्भाग्य निरन्तर आपका पीछा करता रहता है तो इसके लिए भी आप राई का इस्तेमाल कर इसे सौभाग्य में बदल सकते हैं। इसके लिए एक घड़े में पानी भरे और उसमें कुछ राई के पत्ते डाल दें। इस शुद्ध जल से जो व्यक्ति स्नान करेगा उसका बुरा समय, दरिद्रता एवं रोग दूर हो जाएंगे।
विज्ञापन
5 of 5
nazar utarna
अगर परिवार के किसी को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है या फिर बहुत चिढ़चिढ़ापन रहता हो तो इसके लिए भी राई आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए आपको उस शख्स के सिर के ऊपर से राई और मिर्ची को 7 बार फेर दें। कुछ समय में आपको उनके स्वभाव में बदलाव दिखने लगेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X