{"_id":"5b1225014f1c1b13358b49a7","slug":"simple-5-totke-of-salt-will-solve-all-your-problems","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सभी दुखों का इलाज कर सकते हैं नमक के ये 5 अचूक टोटके, आजमाकर देख लीजिए","category":{"title":"Metaphysical","title_hn":"परामनोविज्ञान","slug":"metaphysical-parasychology"}}
सभी दुखों का इलाज कर सकते हैं नमक के ये 5 अचूक टोटके, आजमाकर देख लीजिए
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 02 Jun 2018 11:18 AM IST
विज्ञापन
बात चाहे गृह कलेश की हो या फिर पैसों की तंगी नमक के ये खास अचूक टोटके आपकी परेशानी तुरंत दूर कर सकते हैं।आइए जानते हैं आपके सभी दुखों का इलाज करने वाले नमक के ऐसे ही 5 अचूक टोटकों के बारे में। यकीन न हो तो आजमाकर देख लीजिए।
Trending Videos
गृह कलेश-
अगर आपका भी अपने पार्टनर के साथ अक्सर किसी न किसी बात को लेकर घर में कलेश होता रहता है तो नमक का ये खास टोटका आपकी परेशानी दूर कर सकता है।इसके लिए
सेंधा या खड़े नमक का एक टुकड़ा अपने सोने वाले कमरे के एक कोने में रख दें। इस टुकड़े को महीने भर बाद बदलकर एक दूसरा टुकड़ा रख दें। ऐसा करने से पति पत्नीं के बीच कलेश नहीं होता है।
अगर आपका भी अपने पार्टनर के साथ अक्सर किसी न किसी बात को लेकर घर में कलेश होता रहता है तो नमक का ये खास टोटका आपकी परेशानी दूर कर सकता है।इसके लिए
सेंधा या खड़े नमक का एक टुकड़ा अपने सोने वाले कमरे के एक कोने में रख दें। इस टुकड़े को महीने भर बाद बदलकर एक दूसरा टुकड़ा रख दें। ऐसा करने से पति पत्नीं के बीच कलेश नहीं होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शत्रु के घर का नमक
अगर आप अपनी लाइफ में खुश रहना चाहते हैं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपको कभी भी अपने शत्रु या अर्धमी पुरुष के घर का नमक नहीं खाना है।कई लोग की आदत होती है कि वो किसी के भी घर का नमक खा लेते हैं।सुख से रहने के लिए अपनी इस आदत को तुरंत बदल डालिए।
अगर आप अपनी लाइफ में खुश रहना चाहते हैं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपको कभी भी अपने शत्रु या अर्धमी पुरुष के घर का नमक नहीं खाना है।कई लोग की आदत होती है कि वो किसी के भी घर का नमक खा लेते हैं।सुख से रहने के लिए अपनी इस आदत को तुरंत बदल डालिए।
धन को बनाए रखने के लिए
घर में धन का प्रवाह बनाए रखने के लिए कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रख दें और उस के पीछे लाल रंग का एक बल्ब लगा दें। समय-समय पर गिलास का पानी और नमक भी बदलते रहें।
घर में धन का प्रवाह बनाए रखने के लिए कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रख दें और उस के पीछे लाल रंग का एक बल्ब लगा दें। समय-समय पर गिलास का पानी और नमक भी बदलते रहें।
विज्ञापन
रोग से मुक्ति
अगर आपका कोई जानने वाला लंबी बीमारी से ग्रसित हैं तो उसके तकिए के नीचे कांच के एक बर्तन में नमक रखें। एक हफ्ते बाद उस नमक को बदल कर दोबारा उसमें नमक भर दें। धीरे-धीरे बीमार व्यक्ति की सेहत में सुधार होने लगेगा।
अगर आपका कोई जानने वाला लंबी बीमारी से ग्रसित हैं तो उसके तकिए के नीचे कांच के एक बर्तन में नमक रखें। एक हफ्ते बाद उस नमक को बदल कर दोबारा उसमें नमक भर दें। धीरे-धीरे बीमार व्यक्ति की सेहत में सुधार होने लगेगा।

कमेंट
कमेंट X