सब्सक्राइब करें

Ashadha Purnima: पूर्णिमा की रात करें ये उपाय, लक्ष्मी माता होंगी प्रसन्न और धन में होगी वृद्धि

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Sun, 06 Jul 2025 01:14 PM IST
सार

Guru Purnima: 10 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा व गुरु पूर्णिमा एक साथ मनाई जाएगी। इस दिन मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु की पूजा से धन, शुभता और गुरु कृपा प्राप्त होती है।

विज्ञापन
Ashadha Purnima 2025 Unlock Wealth and Prosperity with These Vedic Remedies
Ashadh Purnima - फोटो : adobe stock
loader
Ashadha Purnima Muhurat: आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को स्नान और दान का विशेष महत्व बताया गया है। यह दिन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से पवित्र माना जाता है, बल्कि इसे सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति का अवसर भी माना जाता है। पूर्णिमा की रात चंद्रमा की शीतल किरणें वातावरण को शुद्ध करती हैं और इसी समय मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है।
Sawan 2025: सावन में वृषभ समेत इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, एक साथ चार ग्रह रहेंगे वक्री
ऐसे में इस दिन कुछ सरल और विशेष उपाय अपनाकर जीवन की आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। मां लक्ष्मी की कृपा से न केवल धन-संपत्ति में वृद्धि होती है, बल्कि घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। अगर आप लंबे समय से धन की तंगी, गृह क्लेश या काम में रुकावट जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो आषाढ़ पूर्णिमा के उपाय आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
Sawan Calendar 2025: 11 जुलाई से शिव आराधना का महीना सावन शुरू, जानिए इस माह क्यों पूजे जाते हैं भोलेभंडारी ?
Trending Videos
Ashadha Purnima 2025 Unlock Wealth and Prosperity with These Vedic Remedies
भगवान विष्णु - फोटो : Adobe Stock
पारिवारिक क्लेश से मिलेगा छुटकारा
अगर आपके घर में अक्सर बेवजह तनाव या विवाद की स्थिति बनती रहती है, तो आषाढ़ पूर्णिमा का दिन शांति लाने के लिए बहुत शुभ है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की श्रद्धा से पूजा करें। भगवान विष्णु को सफेद चंदन का तिलक लगाकर परिवार की सुख-शांति की प्रार्थना करें। साथ ही, शाम को घर में दीपक जलाना सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और मानसिक शांति प्रदान करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ashadha Purnima 2025 Unlock Wealth and Prosperity with These Vedic Remedies
पूजा में मां को लाल फूल और खीर अर्पित करें - फोटो : instagram
धन लाभ के योग होंगे मजबूत
आषाढ़ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। पूजा में मां को लाल फूल और खीर अर्पित करें, और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। यह उपाय धन संबंधी परेशानियों को दूर करता है और आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है। इस दिन विधि-विधान से पूजन करने से जीवन में स्थायी लक्ष्मी का वास होता है।
Ashadha Purnima 2025 Unlock Wealth and Prosperity with These Vedic Remedies
इस पूर्णिमा पर 11 कौड़ियों पर हल्दी लगाकर उन्हें मां लक्ष्मी को अर्पित करें - फोटो : freepik.com
बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
इस पूर्णिमा पर 11 कौड़ियों पर हल्दी लगाकर उन्हें मां लक्ष्मी को अर्पित करें और उनके समक्ष घी का दीपक जलाकर लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें। पूजा के बाद इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी या धन रखने की जगह पर रखें। यह उपाय धन वृद्धि के साथ-साथ सौभाग्य और स्थायित्व की संभावना बढ़ाता है।
विज्ञापन
Ashadha Purnima 2025 Unlock Wealth and Prosperity with These Vedic Remedies
गुरु पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा करवाना अत्यंत शुभ माना गया है। - फोटो : amarujala
सत्यनारायण कथा का महत्व
आषाढ़ पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा करवाना अत्यंत शुभ माना गया है। यह कथा नकारात्मकता को दूर करती है और जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार करती है। इसलिए इस दिन घर पर सत्यनारायण कथा का आयोजन अवश्य करें।



डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed