सब्सक्राइब करें

Hariyali Teej 2025: विवाह में हो रही है देरी, तो कुंवारी कन्याएं करें हरियाली तीज के दिन ये खास उपाय

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 08 Jul 2025 12:09 PM IST
सार

हरियाली तीज शिव-पार्वती के दिव्य मिलन की स्मृति में मनाई जाती है। अगर किसी कन्या के विवाह में देरी हो रही है, तो जल्दी विवाह के लिए इस दिन कुछ खास उपाय भी किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं कुंवारी कन्याएं इस दिन कौने से खास उपाय कर सकती हैं। 

विज्ञापन
Hariyali Teej Remedies for Unmarried Girls Facing Delayed Marriage hariyali teej me vivah ke upay
हरियाली तीज, सावन - फोटो : adobe stock
loader
Hariyali Teej 2025: हर साल सावन के महीने में हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व को सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और वैवाहिक सुख-शांति के लिए मनाती हैं। वहीं कुंवारी कन्याएं इस दिन मनचाहा जीवनसाथी पाने की कामना के साथ व्रत करती हैं। यह व्रत मुख्य रूप से उत्तर भारत में भक्ति भाव और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है। हरियाली तीज शिव-पार्वती के दिव्य मिलन की स्मृति में मनाई जाती है। अगर किसी कन्या के विवाह में देरी हो रही है, तो जल्दी विवाह के लिए इस दिन कुछ खास उपाय भी किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं कुंवारी कन्याएं इस दिन कौने से खास उपाय कर सकती हैं। 

Sawan Pradosh Vrat 2025: सावन में किस-किस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें पूजा विधि और नियम
Sawan 2025: शिवलिंग की पूजा करते समय किस दिशा में होना चाहिए मुख, जानें सही नियम
Trending Videos
Hariyali Teej Remedies for Unmarried Girls Facing Delayed Marriage hariyali teej me vivah ke upay
विवाह में बाधा दूर करने के विशेष उपाय - फोटो : adobe stock
विवाह में बाधा दूर करने के विशेष उपाय
  • शादी में बार-बार रुकावट आ रही है, तो लाल वस्त्र पहनकर व्रत करें और पार्वती माता को कुमकुम अर्पित करें।
  • शिव-पार्वती की एक साथ पूजा करें और जल्दी विवाह की कामना करें।
  • भगवान शिव को नारियल अर्पित करें। इससे विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं।
  • माता पार्वती को श्रृंगार का सामान चढ़ाने से भी शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hariyali Teej Remedies for Unmarried Girls Facing Delayed Marriage hariyali teej me vivah ke upay
इस दिन व्रत रखने से क्या लाभ मिलता है? - फोटो : Freepik
इस दिन व्रत रखने से क्या लाभ मिलता है?
  • विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
  • विवाह में देरी या समस्याओं से जूझ रही कन्याओं को मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है।
  • वैवाहिक जीवन में प्रेम, सामंजस्य और संतुलन बढ़ता है।
  • कुंडली में शुक्र और चंद्र जैसे ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है, जिससे आकर्षण और वैवाहिक प्रस्तावों के योग बनते हैं।
Hariyali Teej Remedies for Unmarried Girls Facing Delayed Marriage hariyali teej me vivah ke upay
हरियाली तीज 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त  - फोटो : Freepik
हरियाली तीज 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त 
इस साल श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का प्रारंभ 26 जुलाई की रात 10:41 बजे से होगा और इसका समापन 27 जुलाई की रात 10:42 बजे होगा। ऐसे में 27 जुलाई 2025, रविवार को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाएगा। 
 

Sawan 2025: सावन में नहीं करने चाहिए ये काम, वरना रूठ सकते हैं भोलेनाथ

विज्ञापन
Hariyali Teej Remedies for Unmarried Girls Facing Delayed Marriage hariyali teej me vivah ke upay
हरियाली तीज का धार्मिक महत्व - फोटो : Freepik
हरियाली तीज का धार्मिक महत्व
मान्यता है कि इसी दिन देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए घोर तपस्या की थी और अंततः उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर शिव ने उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया। इसीलिए यह दिन सुहाग की रक्षा और विवाह की प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।


 
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed