{"_id":"686cac4cba8feef23c054314","slug":"ashadha-purnima-2025-seven-effective-remedies-for-attracting-wealth-ashadha-purnima-me-dhan-prapti-ke-upay-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ashadha Purnima 2025: 10 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा, जानिए धन प्राप्ति के सात उपाय","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
Ashadha Purnima 2025: 10 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा, जानिए धन प्राप्ति के सात उपाय
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Tue, 08 Jul 2025 10:58 AM IST
विज्ञापन
सार
पूर्णिमा पर देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए किए गए उपाय बहुत फलदायक माने जाते हैं। मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर जीवन में सुख, समृद्धि और धन-वैभव की प्राप्ति के लिए आषाढ़ पूर्णिमा का दिन श्रेष्ठ माना गया है।

आषाढ़ पूर्णिमा पर लक्ष्मी जी कृपा पाने के उपाय
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Ashadha Purnima 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ पूर्णिमा की शुरुआत 10 जुलाई को देर रात 01 बजकर 36 मिनट पर होगी और इसका समापन 11 जुलाई को देर रात 02 बजकर 06 मिनट पर होगा। ऐसे में आषाढ़ पूर्णिमा का पर्व 10 जुलाई को मनाया जाएगा। यह दिन धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पावन और पुण्यफल देने वाला माना जाता है। विशेष रूप से इस पूर्णिमा पर देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए किए गए उपाय बहुत फलदायक माने जाते हैं। मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर जीवन में सुख, समृद्धि और धन-वैभव की प्राप्ति के लिए आषाढ़ पूर्णिमा का दिन श्रेष्ठ माना गया है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करके व्यक्ति दरिद्रता से मुक्ति पा सकता है और आर्थिक उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही सात सरल और प्रभावी उपाय।
1. श्री यंत्र का पूजन करें
आषाढ़ पूर्णिमा की सुबह श्री यंत्र को लाल वस्त्र पर स्थापित करें। उसे गंगाजल, दूध, शहद से शुद्ध कर कमलगट्टे की माला से “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें। यह मां लक्ष्मी का आह्वान करने का प्रभावशाली उपाय है।
इस दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की एक साथ पूजा करें। पीले और लाल फूल अर्पित करें, पंचामृत से स्नान कराएं और तिल के तेल का दीपक जलाएं। इससे सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन में शांति आती है।
3. पूर्णिमा व्रत रखें और चंद्रमा को अर्घ्य दें
व्रत रखने के पश्चात रात्रि में चंद्रमा को दूध, जल, शक्कर और चावल मिलाकर अर्घ्य दें। इससे मानसिक शांति मिलती है और धन संबंधी बाधाएं दूर होती हैं।
4. पीपल के वृक्ष पर दीपक जलाएं
सांझ के समय पीपल वृक्ष के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करते हुए सात परिक्रमा करें। यह उपाय पितृ दोष को शांत करता है और लक्ष्मी कृपा प्रदान करता है।
सिंदूर, पीली दाल, मिठाई, वस्त्र, घी आदि का किसी कन्या या ब्राह्मण को दान करें। यह पुण्य देने वाला उपाय लक्ष्मी प्राप्ति का मार्ग खोलता है।
6. कौड़ी और कमलगट्टा रखें तिजोरी में
रात्रि में 7 पीली कौड़ियां और 3 कमलगट्टे का पूजन करके उन्हें लक्ष्मी मंत्र के साथ घर की तिजोरी या धन रखने की जगह रखें। इससे स्थायी धन लाभ होता है।
7. नई झाड़ू लाएं और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें
इस दिन घर में साफ-सफाई के बाद नई झाड़ू लाएं और पुरानी को श्रद्धापूर्वक हटा दें। शाम को श्री लक्ष्मी स्तोत्र या श्री सूक्त का पाठ करें। इससे लक्ष्मी का वास घर में बना रहता है।
विज्ञापन

Trending Videos
1. श्री यंत्र का पूजन करें
आषाढ़ पूर्णिमा की सुबह श्री यंत्र को लाल वस्त्र पर स्थापित करें। उसे गंगाजल, दूध, शहद से शुद्ध कर कमलगट्टे की माला से “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें। यह मां लक्ष्मी का आह्वान करने का प्रभावशाली उपाय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Sawan 2025 Remedies: श्रावण माह में कौन-कौन से उपाय करने से भोले भंडारी होते हैं जल्द प्रसन्न
2. लक्ष्मी-नारायण का संयुक्त पूजन करेंइस दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की एक साथ पूजा करें। पीले और लाल फूल अर्पित करें, पंचामृत से स्नान कराएं और तिल के तेल का दीपक जलाएं। इससे सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन में शांति आती है।
3. पूर्णिमा व्रत रखें और चंद्रमा को अर्घ्य दें
व्रत रखने के पश्चात रात्रि में चंद्रमा को दूध, जल, शक्कर और चावल मिलाकर अर्घ्य दें। इससे मानसिक शांति मिलती है और धन संबंधी बाधाएं दूर होती हैं।
4. पीपल के वृक्ष पर दीपक जलाएं
सांझ के समय पीपल वृक्ष के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करते हुए सात परिक्रमा करें। यह उपाय पितृ दोष को शांत करता है और लक्ष्मी कृपा प्रदान करता है।
Sawan 2025: 11 जुलाई से महादेव का प्रिय माह सावन शुरू, भूलकर भी न करें ये काम
5. कन्या या ब्राह्मण को दान देंसिंदूर, पीली दाल, मिठाई, वस्त्र, घी आदि का किसी कन्या या ब्राह्मण को दान करें। यह पुण्य देने वाला उपाय लक्ष्मी प्राप्ति का मार्ग खोलता है।
6. कौड़ी और कमलगट्टा रखें तिजोरी में
रात्रि में 7 पीली कौड़ियां और 3 कमलगट्टे का पूजन करके उन्हें लक्ष्मी मंत्र के साथ घर की तिजोरी या धन रखने की जगह रखें। इससे स्थायी धन लाभ होता है।
7. नई झाड़ू लाएं और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें
इस दिन घर में साफ-सफाई के बाद नई झाड़ू लाएं और पुरानी को श्रद्धापूर्वक हटा दें। शाम को श्री लक्ष्मी स्तोत्र या श्री सूक्त का पाठ करें। इससे लक्ष्मी का वास घर में बना रहता है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन