{"_id":"696fad9cc57189d011075334","slug":"basant-panchami-2026-what-to-donate-on-basant-panchami-in-hindi-2026-01-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Basant Panchami 2026 Daan: वसंत पंचमी पर जरूर करें इन चीज़ों का दान, मिलेगा मां सरस्वती की कृपा","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
Basant Panchami 2026 Daan: वसंत पंचमी पर जरूर करें इन चीज़ों का दान, मिलेगा मां सरस्वती की कृपा
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Wed, 21 Jan 2026 02:00 PM IST
सार
Basant Panchami Par Daan: वसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को समर्पित होता है और इसे ज्ञान, विद्या और कला का पर्व माना जाता है। इस दिन पूजा और भक्ति के साथ दान करने से मनचाहा फल और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। विशेष रूप से छात्र और शिक्षक इस दिन मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए दान करते हैं।
विज्ञापन
1 of 8
वसंत पंचमी दान
- फोटो : amar ujala
Link Copied
Basant Panchami Par Karein In Cheezon Ka Daan : वसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित एक पवित्र दिन है। मां सरस्वती को विद्या, ज्ञान, कला और संगीत की देवी माना जाता है, इसलिए यह दिन विशेष रूप से विद्यार्थियों, शिक्षकों और कलाकारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस दिन लोग मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करके उनके आशीर्वाद की कामना करते हैं और अपने जीवन में ज्ञान और सफलता की प्राप्ति के लिए भक्ति और श्रद्धा का भाव रखते हैं।
किताबें, कॉपी, पेन-पेंसिल का दान सबसे शुभ माना गया है।
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
पुस्तकों का दान
मां सरस्वती को विद्या की देवी माना जाता है, इसलिए किताबें, कॉपी, पेन-पेंसिल का दान सबसे शुभ माना गया है। छात्र या पढ़ाई करने वाले लोग इन वस्तुओं को जरूरतमंद बच्चों को दे सकते हैं। इससे पढ़ाई में मन लगेगा, याददाश्त तेज होगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के अवसर बढ़ेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
सरस्वती पूजा के दिन सफेद साड़ी, धोती, कुर्ता या दुपट्टा दान करना शुभ होता है।
- फोटो : Adobe stock
सफेद वस्त्रों का दान
मां सरस्वती को सफेद रंग अत्यंत प्रिय है। सरस्वती पूजा के दिन सफेद साड़ी, धोती, कुर्ता या दुपट्टा दान करना शुभ होता है। यह दान मानसिक शांति और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने में मदद करता है।
4 of 8
खीर, दही या गाय का दूध दान करना बहुत लाभकारी माना गया है।
- फोटो : instagram
दूध से बनी चीजों का दान
दूध और उससे बनी चीजें जैसे खीर, दही या गाय का दूध दान करना बहुत लाभकारी माना गया है। इसे ब्राह्मण, कन्या या किसी जरूरतमंद को दें। इससे बुद्धि तेज होती है, मन शांत रहता है और घर में सुख-समृद्धि आती है।
विज्ञापन
5 of 8
पीली मिठाई या पीले फल का दान करना शुभ माना जाता है।
- फोटो : Adobe stock
पीली मिठाई और फल का दान
मां सरस्वती को पीला रंग प्रिय है। इसलिए इस दिन पीली मिठाई या पीले फल का दान करना शुभ माना जाता है। यह दान भाग्य को मजबूत करता है और रुके हुए कार्य पूरे करने में मदद करता है।
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।