Hanuman Janmotsav 2025: बजरंगबली को प्रिय हैं ये 4 राशियां, कभी भी नहीं होती है सुख-समृद्धि की कमी
Hanuman Ji Favourite Zodiac Signs: जल्द ही हनुमान जयंती आने वाली है। ऐसे में संकटमोचन की कृपा जिस राशि पर पड़ जाए, उसके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन हो जाता है। तो आज की इस खबर में हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरस सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं।
पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि रावण के अहंकार के चलते जब उसने शनि देव को बंदी बना लिया था, तब हनुमान जी ने अपने अद्भुत पराक्रम से शनिदेव को मुक्त किया था। इस उपकार से प्रसन्न होकर शनि देव ने आशीर्वाद दिया कि जो भी हनुमान जी की सच्चे मन से आराधना करेगा, उस पर शनि की अशुभ दृष्टि नहीं पड़ेगी। इसलिए आज भी मान्यता है कि शनिवार को हनुमान जी की उपासना करने से शनि के सभी दोष शांत हो जाते हैं। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या जैसी पीड़ाओं से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी का स्मरण सबसे प्रभावशाली उपाय माना जाता है।
अगर हम प्रिय राशि को चढ़ावे या दान के रूप में देखें, तो हनुमान जी को कुछ खास चीजें अत्यंत प्रिय मानी जाती हैं। आप हनुमान जी को चमेली के तेल में मिश्रित सिंदूर से चोला चढ़ा सकते हैं। यही नहीं, साथ में गरमा-गरम बूंदी के लड्डू भी चढ़ा सकते हैं। प्रसाद के रूप में आप गुड़ और चने का भोग लगा सकते हैं और लाल वस्त्र और फूल अर्पित कर सकते हैं। इसके साथ ही आप राम नाम का जाप भी जरूर करें।
मेष और वृश्चिक राशि
अगर बात राशियों की करें, तो मेष और वृश्चिक राशि वालों के लिए हनुमान जी की उपासना विशेष फलदायक मानी गई है। इन दोनों राशियों का स्वामी मंगल है, जो हनुमान जी से सीधा जुड़ाव रखता है। इसलिए मंगल ग्रह से संबंधित समस्याओं में भी हनुमान जी की कृपा से राहत मिलती है।
सिंह और कुंभ राशि
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
हनुमान जी को सिंह और कुंभ राशि भी काफी प्रिय हैं। इन राशि के जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसती है और हर काम में सफलता मिलती है। इन राशि के लोगों के कार्यों में बाधा नहीं आती है। ऐसे में आप मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ कर सकते हैं। इससे आपको नौकरी में भी तरक्की देखने को मिलेगी।

कमेंट
कमेंट X