Mangalwar Vrat Niyam: हिंदू परंपरा में मंगलवार को अत्यंत शुभ और मंगलकारी दिन माना गया है। यह दिन विशेष रूप से संकटमोचन हनुमान की आराधना के लिए समर्पित होता है। माना जाता है कि जो भी व्यक्ति मंगलवार को पूरे मन, विश्वास और भक्ति के साथ व्रत रखकर हनुमानजी की उपासना करता है, उसके जीवन से बाधाएं, भय और कष्ट धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं।
Hanuman Ji: मंगलवार व्रत में करें इन नियमों का पालन, इन मंत्रों के जाप से मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद
Mangalwar Vrat: यदि आप भी बजरंगबली के भक्त हैं और मंगलवार का व्रत रखते हैं, तो इन नियमों को जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं मंगलवार का व्रत के नियम, मंत्र और पूजा विधि...
मंगलवार व्रत कब से शुरू करना चाहिए?
हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए मंगलवार का दिन अत्यंत पवित्र है। व्रत आरंभ करने के लिए किसी भी माह के शुक्ल पक्ष में आने वाला मंगलवार शुभ माना जाता है। आप अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार 21, 31 या 45 मंगलवार तक यह व्रत कर सकते हैं। निर्धारित संख्या पूरी होने पर व्रत का उद्यापन आवश्यक होता है।
मंगलवार व्रत के नियम
- व्रत के दौरान शरीर और मन दोनों की पवित्रता बनाए रखें।
- मंगलवार को व्रत रखने वाले व्यक्ति को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए और न ही धूम्रपान या किसी भी नशे का प्रयोग करना चाहिए। इस दिन फलाहार करना श्रेष्ठ माना गया है।
- पूजा के समय लाल या भगवा वस्त्र धारण करना शुभ फल देने वाला माना गया है। सफेद या काले वस्त्र पहनने से बचना चाहिए।
- महिलाओं को हनुमान जी की पूजा करते समय चोला चढ़ाने की मनाही बताई गई है।
- हनुमान जी को चरणामृत से स्नान कराने का विधान नहीं है, इसलिए पूजा करते समय इस नियम का पालन अवश्य करें।
मंगल ग्रह स्तुति मंत्र:
ॐ भौमाय नमः
**ॐ हनुमते नमः॥
हनुमान गायत्री मंत्र
ॐ अंजनयाय विद्महे
वायुपुत्राय धीमहि
तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्॥
हनुमान बीज मंत्र
ॐ ऐं भ्रीं हनुमते श्री रामदूताय नमः॥
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X