श्रीहरि विष्णु और उनकी सबसे प्रिय तुलसी को समर्पित कार्तिक का महीना आज से शुरू हो गया है। हिन्दू धर्म में कार्तिक मास को बेहद पवित्र माना जाता है। सनातन धर्म में भी इसका खास महत्व बताया गया है। इस बार कार्तिक मास 21 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगा। मान्यता है कि कार्तिक महीने में व्रत, स्नान और दान का बहुत ही ज्यादा महत्व है। माना जाता है कि अगर आपके काम अटके हुए हैं, व्यापार और नौकरी में लाभ नहीं हो रहा है तो आप कार्तिक मास में तुलसी पूजा से जुड़े कुछ खास उपाय जरूर करें, उसके बाद आपके सारे संकट दूर हो जाएंगे। चलिए जानते हैं तुलसी का महत्व और कार्तिक मास में तुलसी पूजा से जुड़े उपायों के बारे में....
Kartik Maas 2021: आज से कार्तिक का पावन महीना आरंभ, सुख समृद्धि के लिए करें तुलसी पूजा से जुड़े ये उपाय
तुलसी पूजा का महत्व
कहा जाता है कि भगवान विष्णु को तुलसी जी बेहद प्रिय हैं। शालीग्राम के रूप में भगवान विष्णु और तुलसी का विवाह भी इसी महीने कराया जाता है। मान्यता है कि कार्तिक मास में तुलसी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है और जीवन से सारे दुख-संकट दूर हो जाते हैं। सिर्फ यही नहीं इस महीने में तुलसी की पूजा करने से अकाल मृत्यु की आशंका भी काफी कम हो जाती है।
कार्तिक मास के सोमवार को करें तुलसी पूजा से जुड़ा ये उपाय
कार्तिक महीने में पहले सोमवार को सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के 5 पत्ते तोड़ लें। उन पत्तों को गंगाजल से धोकर घर के मंदिर में रख दें। रात को सोने से पहले उन पत्तों को अपने तकिए के नीचे रखकर सोएं। साथ ही श्रीहरि विष्णु से आशीर्वाद देने की कामना करें। ऐसा करने से श्रीहरि विष्णु प्रसन्न होते हैं और विशेष लाभ मिलता है।
इस महीने में तुलसी का पौधा दान करना विशेष फलदायी होता है। इसके अलावा तुलसी के पौधे के सामने दीपदान करना भी बेहद शुभ होता है। साथ ही कार्तिक मास के ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तुलसी को जल चढ़ाने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।
कार्तिक मास में गुरुवार को जरूर करें ये उपाय
यदि काफी मेहनत करने के बाद भी बिजनेस या नौकरी में कामयाबी नहीं मिल पा रही है तो कार्तिक मास के हर गुरुवार को तुलसी के पत्तों को पीले कपड़े में बांधकर ऑफिस या दुकान में रखें। कहा जाता है कि इस महीने तुलसी पर भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की खास कृपा होती है। इसलिए तुलसी के पत्तों से जुड़ा ये उपाय करने से आपके कारोबार में लाभ होगा और नौकरी में प्रमोशन की भी संभावना बढ़ जाती है।

कमेंट
कमेंट X