हम सभी जानते हैं कि पेड़-पौधे स्वच्छ हवा, छांव और फल-फूल देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेड़-पौधे आपकी किस्मत को प्रभावित करते हैं। जी हां, दरअसल, पेड़-पौधों को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं कि पेड़-पौधे भी चमत्कारिक होते हैं। इन पेड़ों के घर में मौजूद होने से हमारे ग्रह-नक्षत्र व किस्मत प्रभावित होते हैं तो आइए जानते हैं कि किस तरह का पेड़ घर में लगाकर आप अपनी किस्मत के तारे को चमका सकते हैं।
घर में लगा दें ये 5 पौधें, देखते ही देखते बदल जाएगी किस्मत
बहेड़ा की जड़
पुष्य नक्षत्र में बहेड़ा वृक्ष की जड़ व उसका पत्ता लाकर पैसे रखने वाले स्थान पर रख लें। इसके कारण आपके घर में कभी भी दरिद्रता नहीं रहेगी।
कैसे चमकेगी आपकी किस्मत, जानिये विश्व-प्रख्यात ज्योतिषाचार्यों से केवल 99 रुपये में। (विज्ञापन)
काले धतूरे की जड़
काले धतूरे की जड़ को रविवार, मंगलवार या किसी भी शुभ नक्षत्र में घर में लाकर रखने से घर में ऊपरी हवा का असर नहीं होता है। घर में सुख-चैन के साथ-साथ धन की वृद्धि होती रहती है।
कैसे चमकेगी आपकी किस्मत, जानिये विश्व-प्रख्यात ज्योतिषाचार्यों से केवल 99 रुपये में। (विज्ञापन)
मदार की जड़
रविपुष्प नक्षत्र में लाई गई मदार की जड़ को दाहिने हाथ में पहनने से घर में आर्थिक समृद्धि में वृद्धि होती है।
कैसे चमकेगी आपकी किस्मत, जानिये विश्व-प्रख्यात ज्योतिषाचार्यों से केवल 99 रुपये में। (विज्ञापन)
शंखपुष्पी की जड़
शंखपुष्पी की जड़ को रवि-पुष्य नक्षत्र में लाकर इसे चांदी की डिब्बी में रख कर घर की तिजोरी में रख लें। यह धन और समृद्धि दायक है। इसके अलावा हत्था जोड़ी सिद्ध करने के बाद इसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर में किसी सुरक्षित जगह पर रख दें। इससे कमाई में बढ़ोत्तरी होती है और सभी तरह की मुश्किलों से मुक्ति मिलती है।
कैसे चमकेगी आपकी किस्मत, जानिये विश्व-प्रख्यात ज्योतिषाचार्यों से केवल 99 रुपये में। (विज्ञापन)

कमेंट
कमेंट X