सब्सक्राइब करें

Shukravar Upay: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए शुक्रवार को करें ये काम, देवी लक्ष्मी की भी मिलेगी विशेष कृपा

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: मेघा कुमारी Updated Fri, 09 Jan 2026 04:17 AM IST
सार

Shukravar Upay: शुक्रवार को कुछ उपाय करने से देवी लक्ष्मी की कृपा मिलती हैं। साथ ही कर्ज से राहत, सेहत में सुधार, प्रेम-विवाह, नई नौकरी प्राप्ति आदि कार्यों में आ रही परेशानियों भी दूर होती हैं।
 

विज्ञापन
Shukravar Upay in hindi know devi laxmi kripa upay for money benefits and success in career
शुक्रवार के उपाय - फोटो : Amar Ujala

Shukravar Upay: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन सौभाग्य, वैभव और समृद्धि का प्रतीक माना गया है, क्योंकि यह देवी लक्ष्मी को समर्पित है। शास्त्रों के मुताबिक, इस दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ की गई लक्ष्मी उपासना का फल साधक को अवश्य मिलता है। इसके अलावा सफेद चीजों का दान करने से देवी की असीम कृपा भी जीवन पर बनी रहती हैं। हालांकि, शुक्रवार को कुछ उपाय करने से जीवन में आर्थिक स्थिरता, सुख-शांति और खुशहाली भी बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो इस दिन किए गए सरल उपाय घर में धन के आगमन के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा का वास कराते हैं। साथ ही जातकों की कला में निखार, भाग्य में वृद्धि और उसे धन लाभ होता है। ऐसे में आइए इन उपायों को जानते हैं।

Trending Videos
Shukravar Upay in hindi know devi laxmi kripa upay for money benefits and success in career
Shukravar Upay - फोटो : adobe
  • धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से लेकर उन्हें कमल का फूल और सफेद रंग के भोग लगाना शुभ होता है। इसके प्रभाव से देवी शीघ्र प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाती हैं।
  • ज्योतिषियों के मुताबिक, आप शुक्रवार के दिन घर के मुख्य द्वार की साफ-सफाई करें। फिर यहां गाय के घी का दीपक जलाएं। मान्यता है कि, यह सरल उपाय घर की नकारात्मक शक्तियों का नाश करता है और सकारात्मकता व समृद्धि का प्रवेश बना रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Shukravar Upay in hindi know devi laxmi kripa upay for money benefits and success in career
Shukravar Upay - फोटो : Amar Ujala
  • शुक्रवार को आप कमल पर विराजमान माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें। फिर उसकी विधि-विधान से पूजा करें। इस दौरान देवी को फूल अर्पित करें और लक्ष्मी मंत्रों का स्मरण करें। इससे सेहत से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं।
Shukravar Upay in hindi know devi laxmi kripa upay for money benefits and success in career
Shukravar Upay - फोटो : adobe
  • इस दिन शाम के समय आप पांच पीली कौड़ियों को साफ लाल कपड़े में बांधकर उसे देवी के चरणों में अर्पित करें। इस उपाय से धन लाभ के योग बनते हैं। यही नहीं साधक के आर्थिक संकट भी दूर होते हैं।
  • शुक्रवार को आप चावल को पात्र में रखें। फिर पूजा के दान उसका दान करें। इस सरल उपाय के प्रभाव से रुके हुए कार्यों में सफलता मिलती है।
विज्ञापन
Shukravar Upay in hindi know devi laxmi kripa upay for money benefits and success in career
Shukravar Upay - फोटो : adobe stock
लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का मंत्र
ऊँ महालक्ष्म्यै नमो नमः । ऊँ विष्णुप्रियायै नमो नमः ।।
ऊँ धनप्रदायै नमो नमः । ऊँ विश्वजन्नयै नमो नमः ।।

सुख-समृद्धि के लिए मंत्र
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी ॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी। 
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

लक्ष्मी जी का बीज मंत्र
ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।।

श्री लक्ष्मी महामंत्र
ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।

Shivling Jalabhishek Niyam: भगवान शिव को किस लोटे से चढ़ाना चाहिए जल ? जानें इसके नियम

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों काले रंग के वस्त्र माने जाते हैं शुभ? जानें इसके पीछे का कारण



डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed