{"_id":"695fac9cafc99160290f602e","slug":"kali-mirch-ke-upay-for-health-business-and-wealth-black-pepper-remedies-in-hindi-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"रसोई की काली मिर्च बनेगी भाग्य की चाबी, जानिए रोग, व्यापार और धन से जुड़े 6 उपाय","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
रसोई की काली मिर्च बनेगी भाग्य की चाबी, जानिए रोग, व्यापार और धन से जुड़े 6 उपाय
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Thu, 08 Jan 2026 06:40 PM IST
विज्ञापन
सार
रसोई में कई ऐसी चीजें होती हैं जो नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में बहुत ही कारगर होती हैं। इनमें से काली मिर्च एक होती है, जिससे कई तरह उपाय किए जाते हैं।
काली मिर्च के उपाय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धार्मिक और ज्योतिष परंपराओं में रसोई में प्रयुक्त अनेक वस्तुओं को केवल भोजन तक सीमित नहीं माना गया है, बल्कि उन्हें ऊर्जा, ग्रह प्रभाव और नकारात्मक शक्तियों से जोड़कर भी देखा गया है। काली मिर्च भी ऐसी ही एक वस्तु है, जिसे आयुर्वेद के साथ-साथ तंत्र, ज्योतिष और लोक आस्थाओं में विशेष स्थान प्राप्त है। मान्यता है कि काली मिर्च में रोग नाशक, नजर दोष हरने और आर्थिक रुकावटें दूर करने की क्षमता होती है।
1. बुरी नजर उतारने के लिए
कई बार बिना किसी स्पष्ट कारण के व्यक्ति थकान, चिड़चिड़ापन या काम में रुकावट महसूस करता है। इसे लोक परंपरा में नजर दोष से जोड़ा जाता है। मान्यता है कि सात साबुत काली मिर्च लेकर प्रभावित व्यक्ति के सिर से सात बार घुमाकर शनिवार या मंगलवार को चूल्हे की आग में डाल दें। यदि तेज आवाज के साथ मिर्च जल जाए तो समझा जाता है कि बुरी नजर का प्रभाव समाप्त हो गया।
2. रोगों से राहत के लिए उपाय
यदि कोई व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ता है। ऐसे में शिवलिंग का नित्यप्रति अभिषेक करें और अपने हाथ में कालीमिर्च लेकर भोलेनाथ से अपनी बीमारी ठीक होने की प्रार्थना करते हुए कालीमिर्च को शिवलिंग के ऊपर अर्पित कर दें। माना जाता है कि इससे ग्रहजनित रोगों में धीरे-धीरे कमी आती है।
3. व्यापार में बाधा दूर करने का उपाय
यदि व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा हो या ग्राहक कम आ रहे हों, तो शनिवार की शाम दुकान या ऑफिस के मुख्य द्वार पर दो काली मिर्च और एक नींबू बांधकर लटका दें। धार्मिक मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और व्यापार में गति आने लगती है।
4. धन आगमन के लिए उपाय
ज्योतिष शास्त्र में काली मिर्च को राहु-केतु से जोड़ा गया है। शुक्रवार को 5 साबुत काली मिर्च लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या कैश बॉक्स में रखने से धन संबंधी अड़चनें कम होती हैं और आय के नए स्रोत बनने लगते हैं, ऐसी मान्यता है।
घर में बार-बार झगड़े या मानसिक अशांति बनी रहती हो तो शनिवार को एक कटोरी में काली मिर्च और सेंधा नमक मिलाकर घर के किसी कोने में रख दें। अगले दिन इसे घर से बाहर फेंक दें। मान्यता है कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है।
जो लोग नौकरी में बार-बार अड़चनों का सामना कर रहे हों, वे सोमवार के दिन शिवजी को 11 काली मिर्च अर्पित करें। ज्योतिष मान्यता के अनुसार इससे साहस बढ़ता है और कार्यों में सफलता के योग बनते हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
Trending Videos
1. बुरी नजर उतारने के लिए
कई बार बिना किसी स्पष्ट कारण के व्यक्ति थकान, चिड़चिड़ापन या काम में रुकावट महसूस करता है। इसे लोक परंपरा में नजर दोष से जोड़ा जाता है। मान्यता है कि सात साबुत काली मिर्च लेकर प्रभावित व्यक्ति के सिर से सात बार घुमाकर शनिवार या मंगलवार को चूल्हे की आग में डाल दें। यदि तेज आवाज के साथ मिर्च जल जाए तो समझा जाता है कि बुरी नजर का प्रभाव समाप्त हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
2. रोगों से राहत के लिए उपाय
यदि कोई व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ता है। ऐसे में शिवलिंग का नित्यप्रति अभिषेक करें और अपने हाथ में कालीमिर्च लेकर भोलेनाथ से अपनी बीमारी ठीक होने की प्रार्थना करते हुए कालीमिर्च को शिवलिंग के ऊपर अर्पित कर दें। माना जाता है कि इससे ग्रहजनित रोगों में धीरे-धीरे कमी आती है।
घर पर घड़ी लगाने की क्या है सही दिशा, जानिए वास्तु नियम जिससे आएगा जीवन में शुभ परिवर्तन
3. व्यापार में बाधा दूर करने का उपाय
यदि व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा हो या ग्राहक कम आ रहे हों, तो शनिवार की शाम दुकान या ऑफिस के मुख्य द्वार पर दो काली मिर्च और एक नींबू बांधकर लटका दें। धार्मिक मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और व्यापार में गति आने लगती है।
4. धन आगमन के लिए उपाय
ज्योतिष शास्त्र में काली मिर्च को राहु-केतु से जोड़ा गया है। शुक्रवार को 5 साबुत काली मिर्च लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या कैश बॉक्स में रखने से धन संबंधी अड़चनें कम होती हैं और आय के नए स्रोत बनने लगते हैं, ऐसी मान्यता है।
Kharmas 2026 Upay: 14 तारीख से पहले कर लें ये काम, शादी पक्की होने में आ रहीं अड़चनों से मिलेगा छुटकारा
5. घर में सुख-शांति के लिएघर में बार-बार झगड़े या मानसिक अशांति बनी रहती हो तो शनिवार को एक कटोरी में काली मिर्च और सेंधा नमक मिलाकर घर के किसी कोने में रख दें। अगले दिन इसे घर से बाहर फेंक दें। मान्यता है कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है।
Shani Gochar 2026: 20 जनवरी से इन राशि वालों पर रहेगी शनि की विशेष कृपा, धन लाभ के मिलेंगे नए अवसर
6. नौकरी और कार्य सफलता के लिए उपायजो लोग नौकरी में बार-बार अड़चनों का सामना कर रहे हों, वे सोमवार के दिन शिवजी को 11 काली मिर्च अर्पित करें। ज्योतिष मान्यता के अनुसार इससे साहस बढ़ता है और कार्यों में सफलता के योग बनते हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।