सब्सक्राइब करें

New Year 2026: धार्मिक दृष्टि से कैसा होना चाहिए साल का पहला दिन? जानें सुबह से लेकर रात तक का रुटीन

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 22 Dec 2025 05:05 PM IST
सार

How You Spent January 1 2026:  माना जाता है यदि 1 जनवरी 2026 को सही पूजा-पाठ, संयम और शुभ कार्यों के साथ बिताया जाए, तो पूरा साल सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि धार्मिक दृष्टि से साल 2026 के पहले दिन की शुरुआत सुबह से लेकर रात तक कैसे करनी चाहिए।
 

विज्ञापन
Tips For Starting the New Year naye saal ke pehle din kya karna chahiye time table for 1 january 2026
इस तरह करनी चाहिए नए साल की शुरुआत - फोटो : Amar Ujala

Tips For Starting The New Year 2026: नया साल सिर्फ कैलेंडर बदलने के लिए नहीं है, बल्कि यह जीवन को एक नई दिशा देने और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का अवसर होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, साल का पहला दिन जैसा बिताया जाता है, पूरे साल उसी का प्रभाव बना रहता है। ऐसे में अगर 1 जनवरी 2026 को सही पूजा-पाठ, संयम और शुभ कार्यों के साथ बिताया जाए, तो पूरा साल सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि धार्मिक दृष्टि से साल 2026 के पहले दिन की शुरुआत सुबह से लेकर रात तक कैसे करनी चाहिए।



Daan Ke Niyam: सूर्यास्त के बाद भूलकर भी दान में न दें ये चीजें, जीवन में आने लगती हैं रुकावटें

Trending Videos
Tips For Starting the New Year naye saal ke pehle din kya karna chahiye time table for 1 january 2026
सुबह की शुरुआत ऐसे करें - फोटो : Amar Ujala

सुबह की शुरुआत ऐसे करें
नए साल के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठना बेहद शुभ माना जाता है। उठते ही सबसे पहले ईश्वर का स्मरण करें और मन ही मन नए वर्ष के लिए कृतज्ञता व्यक्त करें। इसके बाद स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। स्नान के पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाना विशेष फलदायी माना जाता है। घर के मंदिर या पूजा स्थल की साफ-सफाई करके दीपक जलाएं और भगवान सूर्य को जल अर्पित करें। सूर्य को अर्घ्य देने से आत्मविश्वास, स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Tips For Starting the New Year naye saal ke pehle din kya karna chahiye time table for 1 january 2026
पूजा-पाठ और संकल्प - फोटो : adobe stock

पूजा-पाठ और संकल्प 
सुबह के समय भगवान गणेश, लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए। इस बार नए साल पर प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है। ऐसे में इस दिन शिव जी की अलाधना का भी बड़ा महत्व रहेगा। इसके साथ ही “ॐ नमः शिवाय” या “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करें। नए साल के पहले दिन एक छोटा सा संकल्प जरूर लें, जैसे सत्य के मार्ग पर चलना, नियमित पूजा करना या किसी बुरी आदत को छोड़ना। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, साल के पहले दिन लिया गया संकल्प पूरे वर्ष व्यक्ति को सही राह पर बनाए रखता है।

Tips For Starting the New Year naye saal ke pehle din kya karna chahiye time table for 1 january 2026
दान और शुभ कार्य - फोटो : adobe stock

दान और शुभ कार्य
दोपहर के समय जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र या धन का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है। दान करने से ग्रह दोष शांत होते हैं और घर में लक्ष्मी का वास बना रहता है। इस दिन किसी गरीब या बुजुर्ग का आशीर्वाद लेना भी विशेष फल देता है। ध्यान रखें कि दान हमेशा श्रद्धा और विनम्रता के साथ करें।

विज्ञापन
Tips For Starting the New Year naye saal ke pehle din kya karna chahiye time table for 1 january 2026
दिन का व्यवहार कैसा हो - फोटो : adobe stock

दिन का व्यवहार कैसा हो
नए साल के पहले दिन वाणी और व्यवहार पर विशेष संयम रखना चाहिए। किसी से झगड़ा, कटु शब्द या नकारात्मक सोच से बचें। धार्मिक दृष्टि से यह माना जाता है कि साल के पहले दिन किया गया व्यवहार पूरे वर्ष दोहराया जाता है। इसलिए प्रेम, शांति और सहयोग की भावना रखें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स, परामनोविज्ञान समाचार, स्वास्थ्य संबंधी योग समाचार, सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed