
Chanakya Neeti: जीवन में चाहते हैं बदलाव, तो इन बातों को रखें याद



अपनी कमियां किसी से न बांटें
अक्सर देखा गया है कि लोग अपने करीबियों या दोस्तों या रिश्तेदारों से अपनी कई बातें बताते हैं। उनमें कुछ ऐसी बातें भी होती हैं जो अपने कमजोर समय में आप बोल देते हैं और बाद में आपको इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। हर इंसान की कोई न कोई कमजोरी अवश्य होती है लेकिन अपनी कमजोरी किसी दूसरे के हाथ में क्यों देना। इसलिए कभी भी अपनी कमजोरी किसी को भी न बताएं, फिर चाहे वो आपका दोस्त हो, रिश्तेदार हो या पत्नी ही क्यों न हो। अपने आत्म सम्मान को बरकरार रखने के लिए अपनी कमियां दूसरों पर उजागर न करें।

धन को सोच-विचार कर व्यय करें
आपने अभी तक सुना होगा 'जल ही जीवन है' लेकिन चाणक्य नीति कहती है 'धन ही जीवन है'। किसी भी मनुष्य का आर्थिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है। चाणक्य नीति के अनुसार जिस व्यक्ति के पास धन नहीं उसको न तो कोई सुख समृद्धि प्राप्त होगी और न ही कहीं मान-सम्मान मिलेगा। यदि आप धन कमाने में इतनी मेहनत करते हैं तो उसे खर्च करने में भी थोड़ा सोच विचार करें। आचार्य चाणक्य के अनुसार, "कुबेर भी अपने आय से ज्यादा खर्च करेगा तो कंगाल हो जायेगा"। इसलिए धन कमाए और उसकी बचत करें।

हर किसी को विश्वासपात्र न समझें
आपकी मित्र मंडली में ऐसी की लोग होंगे जिन पर आप भरोसा करते होंगे और अपनी सब बाते उसने करते होंगे। यहां तक कि अपने जीवन की महत्वपूर्ण बातें भी। लेकिन चाणक्य नीति कहती है यदि आपका कोई मित्र आपकी बात को गौर से सुनने के बजाय अनसुना कर रहा है तो वह आपके विश्वास के योग्य नहीं है। ऐसे लोगों से वही बातें करें जिन्हे आप सबको बात सकते हैं। ध्यान रखिए मित्र आप बहुत बना सकते हैं लेकिन सच्चा और विश्वासपात्र मित्र बनाने के लिए उसे परखना आवश्यक है।

अवगुणों से दूर रहें
अक्सर आपने देखा होगा कि भले ही आप के अंदर ढेर सारे गुण हो मसलन आप व्यवहारिक हैं, दयालु है और समाज कल्याण में भी रुचि रखते हैं, लेकिन आपके अंदर यदि घमंड है तो यह अवगुण आपके सभी गुणों पर भारी पड़ जाता है। इसलिए अपने भीतर झांकें और विचार करें क्या आपके भीतर भी किसी प्रकार का अवगुण ही जो आपके गुणों पर भारी है, अगर है तो उस पर आज से ही कार्य करना शुरू करें।
कमेंट
कमेंट X