सब्सक्राइब करें

Independence Day Special: कॉमनवेल्थ के पदक विजेताओं के लिए क्या हैं आजादी के मायने? भारतीय चैम्पियंस ने बताया

Swapnil Shashank स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 15 Aug 2022 01:37 PM IST
सार

आज के युवा भारत के लिए आजादी के अपने-अपने मायने हैं। अमर उजाला ने हाल ही में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से पदक जीतकर लौटे विजेताओं से बात की। सिर्फ अमर उजाला पर पढ़ें कि CWG से पदक जीतकर लौटे भारतीय खिलाड़ियों के लिए आजादी के मायने क्या हैं...

विज्ञापन
Independence Day 2022 Commonwealth Games Medalist Players Opinion on Azadi Ka Amrit Mahotsav
भारतीय एथलीट्स के लिए आजादी के मायने - फोटो : अमर उजाला
loader
देश की आजादी को 75 साल पूरे हो गए। इन 75 वर्षों में काफी कुछ बदला। आजादी के बाद ये पहला मौका है जब देश में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तीनों आजाद भारत में पैदा हुए हैं। आज के युवा भारत के लिए आजादी के अपने-अपने मायने हैं। अमर उजाला ने हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों से पदक जीतकर लौटे विजेताओं से बात की। इन विजेताओं से जानने की कोशिश की आखिर उनके लिए आजादी के क्या मायने हैं? आइये जानते हैं…
Trending Videos
Independence Day 2022 Commonwealth Games Medalist Players Opinion on Azadi Ka Amrit Mahotsav
पीआर श्रीजेश - फोटो : सोशल मीडिया
पीआर श्रीजेश (रजत पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर) : आजादी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण शब्द है। आजादी ऐसे होना चाहिए जैसे आम आदमी के लिए सबकुछ फ्री होना चाहिए। फ्री होने का मतलब यह है कि आम आदमी फ्री मांइड से सुकून से जीवन जी सके। खास तौर पर 'इक्वैलिटी' होनी चाहिए, क्योंकि देखा जाए तो देश में कई लोग ऊपरी वर्ग के हैं और कई लोग निचली वर्ग के हैं। ऐसे में इक्वैलिटी होनी चाहिए और सबको एक कॉमन लाइफ जीने का मौका मिलना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
Independence Day 2022 Commonwealth Games Medalist Players Opinion on Azadi Ka Amrit Mahotsav
कप्तान सविता पूनिया - फोटो : सोशल मीडिया
सविता पूनिया (कांस्य जीतने वाली महिला हॉकी टीम की कप्तान): आज हम जहां खड़े हैं, उसमें बहुत से लोगों का हाथ है। मेरे लिए निश्चित तौर पर आजादी मेरे घर से शुरू होती है और मैं हर एक परिवार से अपील करूंगी कि आप अपने बच्चे को भी वो आजादी दें ताकि वह अपनी जिंदगी में कामयाब हो सके। जो वो करना चाहता है जिंदगी में वो फ्री माइंड होके कर सके।

Independence Day 2022 Commonwealth Games Medalist Players Opinion on Azadi Ka Amrit Mahotsav
तेजस्विन शंकर - फोटो : सोशल मीडिया
तेजस्विन शंकर (हाई जम्प के कांस्य विजेता): मेरे लिए क्या सबके लिए आजादी का सबसे बड़ा मतलब होता है मन से, अपने विचारों से एक नकारात्मक सोच से आजादी। मुझे लगता है कि जो भी नकारात्मक सोच होते हैं, उनसे आप आजादी पाएं। मेरे लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल बीते। मेरी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आए। आज जब मेरे गले में पदक है, तो मैं यह कह सकता हूं कि ये मेरे लिए आजादी की फीलिंग है कि मैं इस मेडल के साथ वापस आया। मेरी जो भी परेशानियां थीं, वह मैंने सिर्फ अकेले नहीं, बल्कि जिन्होंने भी मेरा साथ दिया उनके साथ मिलकर पीछे छोड़ आया। आज मैं आजाद महसूस कर रहा हूं। इसमें मेरे अकेले की मेहनत सही, सभी की मेहनत है।

विज्ञापन
Independence Day 2022 Commonwealth Games Medalist Players Opinion on Azadi Ka Amrit Mahotsav
निकहत जरीन - फोटो : सोशल मीडिया
निकहत जरीन (बॉक्सिंग में स्वर्ण जीता): बहुत अच्छा लगता है जब हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं और हम यह कई सालों से मनाते आए हैं। मेरे लिए बड़ी बात है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले मैंने अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता, वह भी उस देश में जिस देश ने हम पर इतने सालों तक राज किया। मेरी आगे भी कोशिश यही रहेगी कि जब भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करूं, अपने देश के लिए पदक जीतकर अपने देश का नाम रोशन करूं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed